रायपुरः राजधानी के तेलीबांधा थाना अंतर्गत फुंडहर चौक के पास युवक को चाकू मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. मोगली रेस्टोरेंट के सामने इशाक नाम के युवक पर चाकू से हमला करने के बाद पांचों आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. आखिरकार तेलीबांधा पुलिस ने मंगलवार को चाकूबाजी मामले में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पांचों आरोपी राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनकी पहचान मोहम्मद फैज, सौरभ ठाकुर, फहीम खान, मोहम्मद अबूजर और फराज कादिर के रुप में हुई है. इन्होंने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों को पकड़ने के लिए तेलीबांधा पुलिस की टीम और साइबर सेल की भी मदद ली गई थी. सभी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी जेल भेजे गए हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई आरोपियों की गिरफ्तारीः
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर रविवार की रात पीड़ित इशाक अली अपने दोस्तों के साथ राजधानी के फुंडहर चौक स्थित मोगली रेस्टोरेंट गया हुआ था. पीड़ित अपने साथियों के साथ मोगली रेस्टोरेंट में बैठकर नाश्ता कर रहा था. वहां से निकलते समय पीड़ित के एक साथी का टीशर्ट फट जाने से पास में खड़े हुए कुछ अज्ञात लड़कों के द्वारा गाली-गलौज की गई और इशाक अली को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पीठ पर चाकू से हमला किया गया. इसके बाद पांचों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया.