रायपुर: पुलिस परिवार कल्याण संघ के नाम पर व्हाट्सएप में बनाए गए ग्रुप में DGP पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रायपुर एसएसपी ने तीन जवानों को नोटिस जारी किया. सात दिनों में उनसे जवाब मांगा है.
पूरा मामला जनवरी का है. जवानों ने प्रमोशन के नाम पर ग्रुप में डीजीपी को अपशब्द कहे. जवानों ने आरक्षक भर्ती प्रमोशन में चर्चा करते हुए डीजीपी पर अभद्र टिप्पणी की थी. रायपुर SSP अजय यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों जवानों को नोटिस थमाया.
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने जवानों को थमाया नोटिस
नोटिस में कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जवानों ने जो किया है उसके लिए उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. अगर 7 दिनों के भीतर जवानों ने जवाब प्रस्तुत नहीं किया, तो उन्हें सस्पेंड करने की भी कार्रवाई होगी.
बेखौफ हुए ठग: रायपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, पुलिस ने कराया ब्लॉक
पुलिस विभाग में हाल ही में पुलिस परिवार के हित में 'स्पंदन' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. परिवार के सदस्य हर हफ्ते डीजीपी से रूबरू होकर अपनी समस्या बताते हैं.