रायपुर: राजधानी के माना एसओएस बाल ग्राम में नाबालिग से दुष्कर्म और उसके प्रेग्नेसी के मामले की गुत्थी सुलझ गई है. नाबालिग बिलासपुर के रहने वाले आदित्य खांडे से प्रेग्नेंट हुई थी. इसका खुलासा मृत बच्चे और आदित्य के लिए गए डीएनए सैंपल (DNA of dead child matches with Aditya Khande) से हुआ है. डीएनए जांच की रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट हुई है. इसकी पुष्टि ASP ग्रामीण ने की है. Raipur SOS rape case
दो आरोपियों पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप: आदित्य खांडे की गिरफ्तारी पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा से की थी. 19 वर्षीय आदित्य SOS से पढ़कर निकला है. पढ़ने के दौरान वह नाबालिग से संपर्क में आया और उनके बीच नजदीकियां बढ़ी. इस बीच उसने मौका पाकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाये. इस मामले में एक अन्य आरोपी अंजनी शुक्ला भी जेल में है. अंजनी पर भी नाबलिग से दुष्कर्म करने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: माना हत्याकांड के मास्टरमाइंड का रायपुर पुलिस ने निकाला जुलूस
मृत बच्चे के साथ आदित्य के डीएनए का सैंपल मैच हुआ: जब इस मामले का खुलासा हुआ, तो मृत बच्चे और अंजनी के डीएनए जांच कराया गया था, लेकिन डीएनए मिसमैच हो गया था. नाबालिग ने आदित्य पर भी शारीरक संबंध बनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था. अब नाबलिग के मृत बच्चे के साथ आदित्य के डीएनए का सैंपल मैच हो गया है.
क्या है पूरा मामला: माना थाना क्षेत्र के माना एसओएस बाल ग्राम में पिछले साल एक नाबालिग दुष्कर्म का शिकार हुई थी. नाबालिग जब 5 माह की प्रेग्नेंट हुई तब बाल गृह के अधिकारियों को इसकी भनक लगी. इसके बाद माना थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया. इस मामले में नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो जेल में हैं. लेकिन जब नाबिलग की डिलवरी हुई, तो मृत बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद पुलिस ने बच्चे का डीएनए जेल में बंद आरोपी से कराया, जो मिसमैच हो गया. डीएनए की रिपोर्ट मिसमैच होने के बाद बच्चे का पिता कौन है? साथ ही नाबिलग से दुष्कर्म मामले में अन्य आरोपी के शामिल होने का मुद्दा जोर शोर से उठने लगा. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग का फिर बयान लिया और आदित्य की गिरफ्तारी की थी.