रायपुर: दक्षिण रायपुर के विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने तालाबों के सौंदर्यीकरण, स्मार्ट सड़क और श्मशान घाट उन्नयन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान शहर के तालाबों को चिन्हांकित कर उसकी सफाई, पाथ-वे, ग्रीन ग्रास और लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा.
बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेट के प्रबंध संचालक सौरभ कुमार और मैनेजर संजय शर्मा के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे. स्मार्ट सिटी लिमिटेट के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि सोमवार से दक्षिण विधानसभा के क्षेत्रों में भ्रमण कर विकसित होने वाले स्थल को चिन्हांकित किया जाएगा.
सौंदर्यीकरण का काम जल्दी किया जाएगा पूरा
सबसे पहले इन क्षेत्रों के तलाब, उद्यान, सड़क और पाइप लाइन का निरीक्षण किया जाएगा. विकास उपाध्याय ने कहा कि टाटीबंध, हीरापुर, कोटा, डीडी नगर और रायपुरा में हाउंसिंग बोर्ड की कॉलोनियों के गार्डन को रायपुर स्मार्ट सिटी डेवलप करे, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
विधायक उपाध्याय ने दिया सुझाव
स्मार्ट सिटी लिमिटेट की ओर से तैयार की गई डिजाइंस को देखते हुए उन्होंने सराहना की और कुछ अपने भी सुझाव दिए. इसके साथ विधायक ने कहा कि गार्डन में ओपन जिम और लाइट्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. साथ ही शहर के विकसित तालाबों के आसपास कैमरे से निगरानी के लिए कहा. उन्होंने कहा आरकेसी की जगह आमापारा से अगर यूथहब को डेवलप किया जाए तो बेहतर होगा. इस पर काम करने का निर्देश दिए. यूथहब में ठेला लगाने वाले लोगों के लिए उन्होंने कहा कि सभी को स्मार्ट ठेला उपलब्ध कराकर उनके लिए एक वेंडिंग जोन निर्धारित किया जाए. साथ ही टाटीबंध श्मशान घाट को उन्नत श्मशान घाट बनाने को कहा. नालंदा परिसर का भी फेस-टू बनाने का उन्होंने सुझाव दिया. उपाध्याय ने कहा कि महादेवघाट में समय-समय पर लगने वाले मेले और अन्य आयोजनों के अनुसार स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाए. जिससे वहां बड़े आयोजन भी सफलता पूर्वक कराए जा सकेंगे.