रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. लगातार लुभावने वायदों के साथ नेता आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वोटरों को लुभाने के लिए नेता तरह-तरह के वादे भी कर रहे हैं. क्षेत्र में मूलभूत सुविधा बिजली पानी सड़क जैसी समस्या का समाधान करने का दावा भी कर रहे हैं. इस बीच रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू को ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ प्रदूषण बताते हुए बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस छत्तीसगढ़ में प्रदूषण की तरह: मोतीलाल साहू शनिवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के माना बस्ती पहुंचे. यहां बीजेपी समर्थकों ने उनको फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "पिछले 10 सालों में यहां के विधायक ने यहां की जनता की चिंता नहीं की.ना ही उनकी समस्याओं का समाधान किया. आज भी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बुनियादी जरूरत के लिए तरस रहा है. विकास कार्य ठप पड़ा है. भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से लोग परेशान हो चुके हैं. रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत होगी और कमल खिलेगा. कांग्रेस विकास विरोधी हैं. कांग्रेस प्रदूषण की तरह हैं."
भूपेश सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया: इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक नंदकुमार साहू ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी और कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गए हैं. यह झूठ और धोखा जनता के सामने नहीं चलेगा. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रत्याशी विधायक बनेगा. प्रदेश की भूपेश सरकार ने आम जनता को 5 सालों तक ठगने का काम किया है. विधायक और उनके पुत्र ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है."
क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या: बता दें कि रायपुर जिले में सात विधानसभा सीटें है. इसमें रायपुर ग्रामीण विधानसभा, रायपुर पश्चिम विधानसभा, रायपुर उत्तर विधानसभा और रायपुर दक्षिण विधानसभा के साथ ही आरंग, अभनपुर और धरसीवा विधानसभा है. जिले की इन 7 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदाता रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में है. रायपुर जिले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 47 हजार 929 है. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 79 हजार 980 है. जबकि महिला मतदाता की संख्या 1लाख 67 हजार 888 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 61 है. इसके साथ ही 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 7884 है.