ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हराया - इंडिया लीजेंड्स

राजधानी रायपुर में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मंगलवार को इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स को हार का मुंह देखना पड़ा है. मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हराया. बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. वहीं इंडिया लीजेंड्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन ही बना पाई.

RAIPUR ROAD SAFETY WORLD SERIES
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:36 AM IST

रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड ने इंडिया लीजेंड को 6 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट का 5 वां मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहा. इंडिया लीजेंड टीम ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया. यह फैसला इंडिया लीजेंड के लिए ही नुकसानदायक साबित हुआ. इंग्लैंड लीजेंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 189 रन का लक्ष्य दिया.

भारत की शुरुआत काफी खराब रही. भारत लीजेंड ने 8 ओवर में ही 5 विकेट गवां दिए थे. इरफान पठान और मनदीप गोनी की जोड़ी ने पारी को संभाला और भारत को जीत के नजदीक लेकर गए. आखिर में ये पारी भी इंडिया लीजेंड को जीत नहीं दिला पाई.सीएम भूपेश बघेल भी मंगलवार को स्टेडियम पहुंचे. दर्शकों के साथ उन्होंने मैच का आनंद लिया.

इंग्लैंड लीजेंड्स, 188-7

  • फिल मस्टर्ड : 14 रन, 15 बॉल
  • केविन पीटरसन : 75 रन, 37 बॉल
  • डैरेन मेड्डी : 29 रन, 27 बॉल
  • क्रिस स्कॉफील्ड : 15 रन, 12 बॉल
  • गाविन हैमिलटन : 9 रन, 11 बॉल
  • कबीर अली : 0 रन ,1 बॉल
  • जेम्स ट्रेडवेल : 9 रन, 11 बॉल
  • रयान जय सिडेबोटोम : 1 रन, 1 बॉल
  • क्रिस ट्रेमलेट : 12 रन, 4 बॉल
  • मैथ्यू होगगार्ड : 1 रन, 1 बॉल

इंडिया लीजेंड्स: 182-7

  • वीरेंद्र सहवाग : 6 रन, 5 बॉल
  • सचिन तेंदुलकर : 9 रन, 9 बॉल
  • मोहम्मद कैफ : 1 रन, 3 बॉल
  • युवराज सिंह :- 20 रन, 21 बॉल
  • एस बद्रीनाथ : 8 रन, 7 बॉल
  • यूसुफ पठान : 17 रन, 15 बॉल
  • इरफान पठान : 61* रन, 34 बॉल
  • नमन ओझा : 12 रन, 10 बॉल

टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया. पहली पारी में इंग्लैंड लीजेंड्स के केविन पीटरसन ने 37 बॉल में 75 रन बनाये हैं. इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए.

इरफान के आरोपों पर CGCS ने कहा, अपने भाई यूसुफ पठान को छत्तीसगढ़ से खिलवाना चाहते थे इरफान

वहीं इंडिया लीजेंड्स टीम से इरफान पठान 61, मनप्रीत गोनी 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इरफान ने 34 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. गोनी ने 16 गेंद में एक चौका और 4 छक्के लगाए.

इंडिया लीजेंड्स की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार है. इंग्लैंड लीजेंड्स की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया था. वेस्टइंडीज लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स का अब तक खाता नहीं खुला है.इस टूर्नामेंट में पहले 7 टीमें थीं, लेकिन कोरोना के कारण अब ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम हिस्सा नहीं ले रही है.

रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड ने इंडिया लीजेंड को 6 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट का 5 वां मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहा. इंडिया लीजेंड टीम ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया. यह फैसला इंडिया लीजेंड के लिए ही नुकसानदायक साबित हुआ. इंग्लैंड लीजेंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 189 रन का लक्ष्य दिया.

भारत की शुरुआत काफी खराब रही. भारत लीजेंड ने 8 ओवर में ही 5 विकेट गवां दिए थे. इरफान पठान और मनदीप गोनी की जोड़ी ने पारी को संभाला और भारत को जीत के नजदीक लेकर गए. आखिर में ये पारी भी इंडिया लीजेंड को जीत नहीं दिला पाई.सीएम भूपेश बघेल भी मंगलवार को स्टेडियम पहुंचे. दर्शकों के साथ उन्होंने मैच का आनंद लिया.

इंग्लैंड लीजेंड्स, 188-7

  • फिल मस्टर्ड : 14 रन, 15 बॉल
  • केविन पीटरसन : 75 रन, 37 बॉल
  • डैरेन मेड्डी : 29 रन, 27 बॉल
  • क्रिस स्कॉफील्ड : 15 रन, 12 बॉल
  • गाविन हैमिलटन : 9 रन, 11 बॉल
  • कबीर अली : 0 रन ,1 बॉल
  • जेम्स ट्रेडवेल : 9 रन, 11 बॉल
  • रयान जय सिडेबोटोम : 1 रन, 1 बॉल
  • क्रिस ट्रेमलेट : 12 रन, 4 बॉल
  • मैथ्यू होगगार्ड : 1 रन, 1 बॉल

इंडिया लीजेंड्स: 182-7

  • वीरेंद्र सहवाग : 6 रन, 5 बॉल
  • सचिन तेंदुलकर : 9 रन, 9 बॉल
  • मोहम्मद कैफ : 1 रन, 3 बॉल
  • युवराज सिंह :- 20 रन, 21 बॉल
  • एस बद्रीनाथ : 8 रन, 7 बॉल
  • यूसुफ पठान : 17 रन, 15 बॉल
  • इरफान पठान : 61* रन, 34 बॉल
  • नमन ओझा : 12 रन, 10 बॉल

टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया. पहली पारी में इंग्लैंड लीजेंड्स के केविन पीटरसन ने 37 बॉल में 75 रन बनाये हैं. इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए.

इरफान के आरोपों पर CGCS ने कहा, अपने भाई यूसुफ पठान को छत्तीसगढ़ से खिलवाना चाहते थे इरफान

वहीं इंडिया लीजेंड्स टीम से इरफान पठान 61, मनप्रीत गोनी 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इरफान ने 34 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. गोनी ने 16 गेंद में एक चौका और 4 छक्के लगाए.

इंडिया लीजेंड्स की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार है. इंग्लैंड लीजेंड्स की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया था. वेस्टइंडीज लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स का अब तक खाता नहीं खुला है.इस टूर्नामेंट में पहले 7 टीमें थीं, लेकिन कोरोना के कारण अब ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम हिस्सा नहीं ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.