रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के सुरक्षा विभाग की ओर से ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें ट्रेनों के परिचालन को लेकर परिचालन, सिग्नल और दूरसंचार विभाग के सुपरवाइजर और कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
रायपुर रेल मंडल की ओर से समय-समय पर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया जाता है. ताकि ट्रेनों के परिचालन और अन्य तकनीकों की जानकारी एक दूसरे से साझा की जा सके. साथ ही इसमें किसी प्रकार के सुधार या बदलाव लाया जा सके. इस तरह से सुरक्षा सेमिनार में ट्रेनों के परिचालन में आ रही परेशानी और समस्याओं से कैसे और किस तरह से निपटा जाए इस पर भी चर्चा की जाती है.
कई तकनीकी जानकारी साझा किए
इस सुरक्षा सेमिनार में प्वाइंटस, सिग्नल और ब्लॉक उपकरण की विफलता के दौरान परिचालन और सिग्नल कर्मचारियों को किस प्रकार काम करना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी दी गई. रिलेरूम में असुरक्षित और शार्टकट कार्य न करने के लिए बरती जानेवाली सावधानियां और स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग काम आदि की जानकारी दी गई. इस सुरक्षा सेमिनार में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आर सुदर्शन, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी आरके देवांगन और सुरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर और कर्मचारियों को मिलाकर कुल 36 लोगों ने भाग लिया.
पढ़ें:-छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 25 अधिकारियों-कर्मचारियों का ट्रांसफर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत भी कराया जाता है. जिससे कोई दुर्घटना न हो और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके. कोरोना काल के दौरान रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. रायपुर के मुख्य रेल स्टेशन में यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर हाईटेक उपकरण लगाए गये हैं, जहां आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.