रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस के कहर को लेकर अलर्ट पर है. वहीं रायपुर रेल मंडल भी अब अलर्ट हो गया है. रलवे स्टेशन में लगातार कोरोना वायरस से निपटने के लिए यात्रियों को तरकीब बताई जा रही है. साथ ही मास्क पहनने की नसीहत भी दी जा रही है. इसी कड़ी में रेल मंडल अब ऐसी कोच से ब्लैंकेट हटाने की तैयारी में है, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके.
बता दें कि ऐसी कोच में बेडशीट एक ही बार इस्तेमाल होती है, लेकिन ब्लैंकेट मल्टी यूज में आते हैं, जिससे कोरोना का खतरा यात्रियों में और बढ़ जाता है, जिसको देखते हुए रेल मंडल अब ब्लैंकेट हटाए जाने की बात कह रहा है. फिलहाल कितने ट्रेनों में ब्लैंकेट हटाए जाएंगे इसके बारे में भी नहीं बताया गया है.
ट्रेन में लगातार साफ-सफाई रखी जा रही
यात्रियों ने बताया कि 'ट्रेन में लगातार साफ-सफाई रखी जा रही है, जो अटेंडेंट आ रहे हैं वह खुद तो मास्क पहन रहे हैं, साथ ही यात्रियों को मास्क पहनने और कोरोना के बारे में लगातार सूचित भी कर रहे हैं. इससे ट्रेन में लोग खुद अपने बैठने और आराम करने की जगहों पर साफ-सफाई बरत रहे हैं'.
रायपुर रेल मंडल कोरोना को लेकर अलर्ट पर
रायपुर स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव ने बताया कि 'कोरोना वायरस को रोकने के लिए रेल मंडल अलर्ट पर है. लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में सूचित किया जा रहा है. साथ ही उन्हें मास्क पहनने की भी नसीहत दी जा रही है. रेल मंडल ऐसी कोच में ब्लैंकेट हटाने की तैयारी में है, जिससे यात्रियों में कोरोना का खतरा न बढ़ सके, इसलिए सारे ट्रेनों से ब्लैंकेट हटाए जाएंगे. साथ ही रायपुर रेल मंडल यात्रियों के साथ-साथ रेल मंडल के कर्मचारियों को भी मास्क दे रहा है, जिससे काम करते वक्त मास्क पहन सकें और कोरोना का खतरा कम से कम हो. फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं पाया गया है.