रायपुर: लॉकडाउन के कारण देश के कई जगहों पर फंसे श्रमिकों को बाहर निकालकर उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए लगातार रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से मिशन 'घर वापसी' को गति देते हुए अधिक से अधिक संख्या में ट्रेन का परिचालन कर श्रमिकों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया जा रहा है.
लॉकडाउन की कठिन परिस्थिति में भी विभिन्न विभागों की ओर से IRCTC के माध्यम से रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों से आने-जाने वाली 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' में सफर कर रहे मजदूरों के लिए भोजन-नाश्ता और पानी की बोतल उपलब्ध कराई जा रही है. रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 15 से 20 श्रमिक ट्रेनें गुजरती हैं.
पढ़ें - छत्तीसगढ़ लौटे 1.53 लाख मजदूर, अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की मदद
श्रमिकों के लिए भोजन-नाश्ते की व्यवस्था
भीषण गर्मी के दिनों में गाड़ियों के सभी कोच में तय समय पर भोजन-नाश्ता और पानी की बोतल उपलब्ध कराना एक चुनौती से कम नहीं है. इस कार्य को मंडल वाणिज्य विभाग की ओर से सुचारू रूप से किया जा रहा है. इस काम में चाइल्ड हेल्पलाइन, स्काउट गाइड के सदस्य और स्टेशन डायरेक्टर की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - ऐतिहासिक बूढ़ातालाब बनेगा आकर्षण का केंद्र : सीएम भूपेश बघेल
श्रमिकों को पहुंचाया जा रहा उनके गृह राज्य
श्रमिकों की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार ने ट्रेनों की व्यवस्था की है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर से गुजरने वाले मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने बसों का इंतजाम किया है. दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिक रायपुर के टाटीबंध में रुक रहे हैं. वहां से उनके गृह राज्य भेजने के लिए बसों का इंतजाम शासन-प्रशासन की ओर से कराया गया है. वहीं कुछ सामाजिक संस्थाओं की ओर से श्रमिकों के खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है.