रायपुर : राजधानी पुलिस और यातायात विभाग द्वारा 15 अगस्त और रक्षाबंधन के दिन 15 हजार से अधिक दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट दिया गया था, जिसके चलते रायपुर पुलिस का नाम गोल्डन बुक में दर्ज किया गया है.
दरअसल, पिछले महीने हर हेड हेलमेट अभियान की शुरुआत की गई थी, जो एक महीने तक चलाया गया, इसी के तहत रायपुर पुलिस और यातायात विभाग द्वारा 15 अगस्त को 15 हजार से ज्यादा हेलमेट निशुल्क बांटे गए थे. हर हेड हेलमेट अभियान में रायपुर पुलिस के साथ जितनी भी सामाजिक संस्थाओं ने सहभागिता निभाई उन्हें भी सम्मानित किया गया.
पढ़ेः-लाल किले से पीएम की अपील ने इतना प्रभावित किया कि ये नेक काम करने लगा परिवार
यातायात विभाग द्वारा हेलमेट के साथ दोपहिया वाहन चालकों की सेल्फी भी मंगाई गई थी, जिसके तहत विभाग को लगभग 10 हजार सेल्फी भी मिलीं, जिनमें से विभाग ने 50 सेल्फी को सम्मानित करने के लिए भी चुना. इन 50 सेल्फीस में लकी ड्रॉ के माध्यम से 3 सेल्फी को कारवां दिया गया. इस कारवां में लगभग 500 पुराने गानों का संग्रह है.