रायपुर: राजधानी के टिकरापारा थाना अंतर्गत 24 अप्रैल की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. कार ड्राइवर ने भाटागांव बस स्टैंड के पास एक यात्री को अपनी कार से कुचल डाला था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सिद्धार्थ बैद के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) का मामला दर्ज किया है. फिलहाल कार ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश टिकरापारा पुलिस कर रही है. कार ड्राइवर के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया पाया है.
पुलिस ने दी जानकारी: टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "24 अप्रैल की सुबह भाटागांव बस स्टैंड के पास एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान मंडला निवासी चंदन गर्ग के रूप में हुई है. पुलिस ने चंदन गर्ग की सड़क हादसे में मौत के बाद कार के ड्राइवर सिद्धार्थ बैद के खिलाफ धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश में टिकरापारा पुलिस ने कार ड्राइवर के घर टैगोर नगर सहित शहर के आसपास इलाकों में दबिश दी. लेकिन अब तक आरोपी के बारे में पुलिस को कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला है. आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है."
यह भी पढ़ें: Raipur Cheating Case करोड़ों की ठगी का आरोपी इस तरह हुआ गिरफ्तार
पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. अब देखना होगा कि इस केस में मृतक के परिवार को कब इंसाफ मिल पाता है.