रायपुर: राजधानी के माना कोविड सेंटर के पास मिली अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. जिसके बाद साइबर सेल ने अज्ञात महिला के शरीर की पहचान चिह्न बताते हुए इश्तेहार जारी किया है. किसी भी तरह की जानकारी होने पर साइबर सेल और माना थाना के नंबर पर संपर्क करने की बात लिखी है.
पुलिस ने जारी किया नंबर
अज्ञात महिला की पहचान बताने के लिए रायपुर पुलिस ने फोन नंबर जारी किया है. महिला का शव 4 मई की सुबह मिला था. मॉर्निंग वॉक करने आए स्थानीय रहवासियों ने सड़क पर महिला का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद माना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी थी.
कोरोना के नए म्यूटेंट को देखते हुए और भी ज्यादा सावधान रहने की जरुरत
हाथ में है गोदना
पुलिस ने जारी इश्तेहार में महिला के शरीर पर पहचान चिन्ह के तौर पर हाथों में गोदना बना हुआ बताया है. वही संपर्क नंबर भी जारी किया गया है. आप सभी पाठकों से अपील है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस महिला को जानता हो तो जारी किए गए नंबर पर संपर्क कर पुलिस को सूचित करें.
शव मिलने से दहशत
रायपुर में लगातार कोरोना से मौत हो रही है. ऐसे में शव मिलना संदेह पैदा करता है. रायपुर में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 40 पहुंच गई है.