रायपुर: रायपुर पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए सम्मानित किया गया है. कम्युनिटी पुलिसिंग से जनता में अपने विश्वास को कायम रखने और नवीन कार्यों के लिए विभिन्न कैटेगरी में यह सम्मान दिया गया है.आईपीएस आरिफ शेख और रायपुर पुलिस की मुहिम 'हर हेड हेलमेट' को रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट की कैटेगरी में सम्मानित किया गया है.
20 मार्च 2021 को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 का आयोजन किया गया. रायपुर पुलिस की मुहिम के तहत 6 घंटे में लगभग 16 हजार हेलमेट बांट वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 2019 में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर शहर में करीब 16 हजार लोगों को हेलमेट बांटा गया था.
शिक्षा से ही दूर होगी समाज में फैली कुरीति: आईजी
'हर हेड हेलमेट' मुहिम
अभियान की शुरुआत 5 अगस्त 2019 को हुई थी. इसमें निर्माण एजुकेशन, योगा और स्पोर्ट्स संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने पुलिस विभाग को 100 हेलमेट दिए थे. पुलिस विभाग ने फैसला लिया कि इन हेलमेट का यूं ही वितरण करने से बेहतर उन लोगों को दिया जाए, जो किसी मजबूरी में पुराने और कमजोर हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं. 'हर हेड हेलमेट' इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया था. इस दौरान पुलिस ने करीब 16 हजार लोगों को हेलमेट का वितरण किया था.