रायपुरः छत्तीसगढ़ के भिलाई में 40 घंटे से भी ज्यादा समय से लापता 3 बच्चों को कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला है. तीनों बच्चे एक साथ कंबल ओढ़ कर सड़क के किनारे बैठे थे. तीनों बच्चे घर से खेलने के बहाने निकले थे.
गश्त पर निकली रायपुर पुलिस की टीम ने बच्चों से पूछा की वो रात में कहां घूम रहे हैं. बच्चों ने जवाब दिया कि वो ऐसे ही घूमने निकले हैं. शक होने पर पुलिस बच्चों को लेकर कोतवाली थाने पहुंची. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो भिलाई के नंदिनी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने तत्काल नंदिनी पुलिस से संपर्क किया.
खेलने के बहाने घर से निकले थे बच्चे
व्हाट्सएप के जरिए बात करके अय्यप्पा मंदिर के पास रहने वाले सूरज, नीरज, और निखिल बुधवार को घर से खेलने की बात कहकर निकले थे. जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की. बच्चों की फोटो को प्रदेश के सभी थानों में भेज दिया. रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि गुरुवार देर रात कोतवाली थाना पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग टीम को सराफा बाजार के पास 3 बच्चे दिखाई दिए.
-एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, 2 लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
चादर के सहारे रोड पर बैठे थे बच्चे
पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि बच्चे एक चादर के सहारे रोड किनारे बैठे थे, और ठंठ से कांप रहे थे. पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने बताया कि वो भिलाई के नंदिनी क्षेत्र के रहने वाले हैं. नंदिनी पुलिस को इनफॉर्म किया गया तो पता चला कि वहां तीन बच्चों के गुम होने का मर्ग कायम है. जिसके बाद नंदिनी पुलिस और परिजनों को कोतवाली थाना बुलाए गया, जहां रायपुर पुलिस ने बच्चों को उन्हें सौंप दिया.