रायपुर: राजधानी पुलिस की ओर से लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही नशे से जुड़े कारोबार करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
30 अक्टूबर को पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े नाइजीरियन व्यक्ति पैट्रिक यूबीके बावको को भी पकड़ा था. साइबर सेल की टीम और कबीर नगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए के चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.
पढ़ें- जशपुर: ट्रक लूटकांड का आरोपी झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार
रायपुर एसएसपी अजय यादव के निर्देशन पर राजधानी में ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार नीति बनाई जा रही है. वहीं सोंनडोंगरी एरिया में जहां रियाज खान व्यक्ति के पास से 416 ग्राम चरस बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग दो से ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
बता दे कि 30 सितंबर को पुलिस ने सुभाष स्टेडियम के पास से 17 ग्राम कोकीन और ड्रग्स के साथ दो लोगों को पकड़ा था. उसके बाद लगातार पुलिस ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाकर रायपुर से कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.