रायपुर: राजधानी में त्योहार के सीजन और गणेश उत्सव को देखते हुए अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान विशेषकर दूसरे राज्यों के वाहन, बाइक और कार की डिक्की खोलकर चेकिंग की जा रही है. बेवजह मूवमेंट करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. गणेश उत्सव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने सभी थाना प्रभारियों को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराने निर्देश दिए हैं.
![checking operation in view of Ganesh utsav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8519070_img.jpg)
250 वाहन चालकों पर कार्रवाई
त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग टीम बनाकर शहर के प्रमुख बाजारों और प्रमुख मार्गों पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने वाले 250 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस लगातार आठवें दिन भी कार्रवाई में जुटी हुई है.
![checking operation in view of Ganesh utsav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8519070_img-2.jpg)
रेस्टोरेंट में फ्री ऑफर का लालच देकर शख्स को फंसाया, लिंक क्लिक करने पर पैसे पार
14 प्वाइंट्स पर की गई नाकाबंदी
पुलिस ने तेलीबांधा थाना के सामने, खम्हारडीह थाना के सामने, विधानसभा रोड, VIP टर्निंग, कचना टर्निंग, कमल विहार तिराहा, भाटागांव चौक, राजबंधा मैदान, जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, भारत माता चौक गुढ़ियारी, अमलेश्वर महादेव घाट पुल, सरस्वती नगर थाना के सामने, नंदनवन अटारी मोड़ ,बंजारी चौक समेत 14 प्वाइंटों पर नाकेबंदी प्वाइंट बनाए हैं. साथ ही 7 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के पर्यवेक्षण में थानों के 14 अधिकारी और 140 कर्मचारियों के साथ सरप्राइस चेकिंग कार्रवाई भी की गई है.