रायपुर: राजधानी की पुलिस मंगलवार की रात सड़क पर गस्ती करती दिखी. इस दौरान पुलिस के सभी आलाधिकारी भी नजर आए. होली के मद्देनजर रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. जिसे देखते हुए सभी थानों की पुलिस को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए है.
सभी थानों में चेकिंग अभियान
SSP अजय कुमार यादव ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों, उपद्रवी, अडडे्बाजों और शरारती व आपराधिक तत्वों की लगातार चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में सभी थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया और कार्रवाई की गई.
PM मोदी के साथ बैठक में सीएम बघेल की जगह शामिल हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
होली से पहले बदमाशों पर कार्रवाई
रायपुर में सिविल लाइन के राजातालाब, देवेंद्र नगर, पंडरी, गुढ़ियारी, रामनगर, आज्ञाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर में जाकर चेकिंग अभियान चलाया. रायपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. पिछले साल के होली त्योहार के दौरान हुए अपराधों को देखते हुए ये कार्रवाई की गई.