ETV Bharat / state

रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से ज्यादा की नशीली दवाई जब्त - रायपुर में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद

Raipur Police biggest action against drugs: रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक-दो नहीं बल्कि 1.99 लाख से ज्यादा नशीली टैबलेट बरामद हुए हैं. पुलिस ने लोगों के बीच इन टैबलेट्स को बेचने वाले गुर्गों के अलावा उन्हें भी दबोचा है जो यह नशीली टैबलेट्स अपने गुर्गों को सप्लाई कर रहे थे.

रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 1:02 PM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की (Raipur Police biggest action against drugs) है. पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की नशीली दवाई के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के गिरफ्त में आए नशे के सौदागर छत्तीसगढ़ के युवाओं के बीच नशे का जखीरा पहुंचाने की फिराक में थे, जिनके मंसूबों पर रायपुर पुलिस ने पानी फेर दिया है. पुलिस ने अरोपियों के कब्जे से 1.99 लाख नशीली टेबलेट बरामद किया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई



पहले पकड़ाए छोटे तस्कर, फिर कड़ी दर कड़ी दबोचे गए: रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी अभिषेक और डीसी पटेल ने पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आजाद चौक थाना क्षेत्र के मुकुट नगर में बाइक सवार दो युवक नशीली टैबलेट को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर बाइक सवार कियाजुद्दीन और जे भास्कर से पूछताछ की. दोनों की तलाशी लेने पर बैग में 120 अल्प्राजोलम और 140 स्पास्मो टेबलेट मिला.



एमआर निकला सबसे बड़ा सप्लायर: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने माल सप्लाई करने वाले का नाम बताया. इसके बाद टीम पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाले रविन्द्र गोयल को दबोचा. उसके कब्जे से पुलिस ने 14,000 स्पासनो टैबलेट बरामद किया. रविन्द्र अपनी आई-20 कार में नशे की टेबलेट का सप्लाई करता था. जिसकी वजह पुलिस ने उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है. फिर रविन्द्र से पूछताछ की गई. रविन्द्र से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दुर्ग से मुकेश साहू को हिरासत में लिया. मुकेश एमआर है. यह नशे के समान को सभी जगह डिस्ट्रीब्यूट करता है. इसके कब्जे से पुलिस ने 28,000 स्पास्मो टेबलेट बरामद किया. मुकेश ने यह माल रायपुर के पिता पुत्र मोहम्मद हसन और साहिल हसन से खरीदने की बात कबूला.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर गरमाई राजनीति, कलेक्टर बंगला किया सील!



नशे के सौदागर पिता पुत्र चढ़े हत्थे, जहां से मिला जखीरा: आरोपी मुकेश साहू से प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली टैबलेट पण्डरी रायपुर निवासी मो. हसन और उसके बेटे साहिल हसन खपाने के लिए देते हैं. जिसे वह आरोपी रविन्द्र गोयल को देता था. जिस पर आरोपी मुकेश साहू के निशानदेही पर आरोपी मो. हसन और उसके पुत्र साहिल हसन को भी गिरफ्तार किया. पिता पुत्र के कब्जे से पुलिस ने 8 कार्टून में स्पास्मो और 1 कार्टून में अल्प्राजोलम कुल 1,13,944 पीस स्पास्मों और 41,600 पीस अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया गया.



क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया "रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने 1.99 लाख प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है. पुलिस कड़ी दर कड़ी आरोपियों तक पहुंची है. यह रायपुर पुलिस की सबसे बड़ी कामयाबी है. पुलिस आगे भी इसी तरह से नशे के खिलाफ कार्रवाई करेगी."

रायपुर: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की (Raipur Police biggest action against drugs) है. पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की नशीली दवाई के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के गिरफ्त में आए नशे के सौदागर छत्तीसगढ़ के युवाओं के बीच नशे का जखीरा पहुंचाने की फिराक में थे, जिनके मंसूबों पर रायपुर पुलिस ने पानी फेर दिया है. पुलिस ने अरोपियों के कब्जे से 1.99 लाख नशीली टेबलेट बरामद किया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई



पहले पकड़ाए छोटे तस्कर, फिर कड़ी दर कड़ी दबोचे गए: रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी अभिषेक और डीसी पटेल ने पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आजाद चौक थाना क्षेत्र के मुकुट नगर में बाइक सवार दो युवक नशीली टैबलेट को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर बाइक सवार कियाजुद्दीन और जे भास्कर से पूछताछ की. दोनों की तलाशी लेने पर बैग में 120 अल्प्राजोलम और 140 स्पास्मो टेबलेट मिला.



एमआर निकला सबसे बड़ा सप्लायर: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने माल सप्लाई करने वाले का नाम बताया. इसके बाद टीम पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाले रविन्द्र गोयल को दबोचा. उसके कब्जे से पुलिस ने 14,000 स्पासनो टैबलेट बरामद किया. रविन्द्र अपनी आई-20 कार में नशे की टेबलेट का सप्लाई करता था. जिसकी वजह पुलिस ने उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है. फिर रविन्द्र से पूछताछ की गई. रविन्द्र से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दुर्ग से मुकेश साहू को हिरासत में लिया. मुकेश एमआर है. यह नशे के समान को सभी जगह डिस्ट्रीब्यूट करता है. इसके कब्जे से पुलिस ने 28,000 स्पास्मो टेबलेट बरामद किया. मुकेश ने यह माल रायपुर के पिता पुत्र मोहम्मद हसन और साहिल हसन से खरीदने की बात कबूला.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर गरमाई राजनीति, कलेक्टर बंगला किया सील!



नशे के सौदागर पिता पुत्र चढ़े हत्थे, जहां से मिला जखीरा: आरोपी मुकेश साहू से प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली टैबलेट पण्डरी रायपुर निवासी मो. हसन और उसके बेटे साहिल हसन खपाने के लिए देते हैं. जिसे वह आरोपी रविन्द्र गोयल को देता था. जिस पर आरोपी मुकेश साहू के निशानदेही पर आरोपी मो. हसन और उसके पुत्र साहिल हसन को भी गिरफ्तार किया. पिता पुत्र के कब्जे से पुलिस ने 8 कार्टून में स्पास्मो और 1 कार्टून में अल्प्राजोलम कुल 1,13,944 पीस स्पास्मों और 41,600 पीस अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया गया.



क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया "रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने 1.99 लाख प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है. पुलिस कड़ी दर कड़ी आरोपियों तक पहुंची है. यह रायपुर पुलिस की सबसे बड़ी कामयाबी है. पुलिस आगे भी इसी तरह से नशे के खिलाफ कार्रवाई करेगी."

Last Updated : Oct 12, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.