रायपुर: राजधानी में राह चलते लोगों से मोबाइल और पैसा लूटने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार की रात पैदल चल रहे एक युवक के साथ मोबाइल लूट की घटना हो गई. 3 लोगों ने मोबाइल लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है. सिविल लाइन पुलिस ने केस में दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया है. तीसरे आरोपी युवक की तलाश पुलिस अभी कर रही है. पुलिस ने राह चलते युवक से मोबाइल लूटने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है.
"बुधवार की रात भोलाराम गेंडरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किराए के मकान में गांधी नगर पंडरी में रहता है. सिटी सेंटर मॉल के बाटा शोरूम में काम करता है. हर दिन की तरह बुधवार की रात भी वह शो रूम बंद होने के बाद रात लगभग 10 बजे पैदल वापस अपने घर गांधीनगर पंडरी जा रहा था. रास्ते में जय भोले कांप्लेक्स के पास समय देखने के लिए मोबाइल निकाला था. उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग जिसमें 2 लड़कियां भी शामिल थीं, मोबाइल लूटकर फरार हो गए. गुरुवार को पुलिस ने लूट के इस मामले में दो लड़कियों को पकड़ा है. दोनों लड़कियां नाबालिग है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है." -अर्चना धुरंधर, सिविल लाइन थाना प्रभारी
दो नाबालिग लड़कियां गिरफ्तार: सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने आगे बताया कि "बुधवार की रात मोबाइल लूट की घटना दर्ज की गई थी, जिसमें घटनास्थल के आसपास से दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. फिलहाल दोनों नशे की हालत में होने की वजह से पुलिस को इस घटना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है. मोबाइल लूट के मामले में आरोपी युवक फरार है. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है. युवक के बारे में अब तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है."
राजधानी में लगातार राह चलते लोगों से पैसे और मोबाइल लूटने की घटना बढ़ रही है. ऐसी घटनाओं में पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन बावजूद इसके आरोपियों के हौसले बुलंद हैं.