रायपुर: राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर 1 लाख 56 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता से शादी नहीं की और उसके रुपए भी नहीं लौटाए. पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाना पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
शादी का झांसा देकर किया ठगी: गिरफ्तार आरोपी मनीष पटेल रायगढ़ का रहने वाला है. आरोपी की पीड़िता ज्योति पटेल से पहचान सामाज के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हुई. बातचीत के दौरान उसने रायपुर के मेकाहारा में लैब टेक्नीशियन का काम करना बताया था. आरोपी युवक मनीष पटेल ने पीड़िता ज्योति पटेल को महीनों तक शादी का झांसा दिया. इसी बीच आरोपी ने संविदा नौकरी को रेगुलर करवाने के नाम पर पीड़िता को 5 लाख रुपए लगने की बात कही. रकम हासिल करने के बाद आरोपी ने ना ही पीड़िता से शादी की और ना ही पीड़िता के पैसे वापस किए. जिसके बाद पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया.
"पीड़िता ज्योति पटेल आरोपी मनीष पटेल के झांसे में आकर अलग-अलग किस्तों में 1 लाख 56 हजार रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद आरोपी ने ना ही पीड़िता से शादी की और ना ही उसके रुपए लौटाए. जिसके बाद पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मनीष पटेल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है." - अर्चना धुरंधर, टीआई, राजेंद्र नगर थाना
पीड़िता के परिवार को भी दिया चकमा: पीड़िता ज्योति पटेल रायपुर के अमलीडीह में अपने चाचा-चाची के घर में रहती है. पीड़िता ज्योति पटेल के चाचा-चाची से मिलने आरोपी मनीष पटेल उसके घर भी गया था. पीड़िता के चाचा-चाची को भी आरोपी मनीष पटेल ने झांसा दिया. उसने विश्वास दिलाया कि मेरे बड़े भाई की शादी जल्द ही तय हो जाएगी. जिसके बाद आपकी भतीजी से मैं शादी कर लूंगा. इस तरह से झांसा में आकर पीड़िता ज्योति पटेल ठगी की शिकार हो गई.