रायपुर: आरोपी को पकड़ने आई पुलिस को ही रूम में बंद कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस का है. जहां अंडमान-निकोबार द्वीप से आई पुलिस 15 फरवरी को सुबह बलौदाबाजार निवासी रामकुमार साहू को अमानत पर खयानत के मामले में गिरफ्तार कर CJM कोर्ट में पेश करने आई थी. ट्रांजिट रिमांड लेकर कोरोना टेस्ट के लिए राजधानी के MMI अस्पताल पहुंचाया.
16 फरवरी की शाम आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
16 फरवरी की शाम को आरोपी को ट्रेन से लेकर अंडमान निकोबार द्वीप ले जाने वाली पुलिस टीम अन्नपूर्णा गेट हॉउस में ठहरी थी. मौका पाकर आरोपी रामकुमार साहू ने उसे पकड़ने आई पुलिस को गेस्ट हाउस के रूम में बंद कर फरार हो गया.
उपनिरीक्षक की शिकायत पर टिकरापारा थाना में मामला दर्ज
पहारगांव थाना, जिला दक्षिण अंडमान में पदस्थ उप निरीक्षक मो.रफीक की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का अपराध दर्ज कर किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.