रायपुर : बिरगांव नगर निगम को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद भी बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. अब पुलिस प्रशासन ने मटरगश्ती करने वालों पर FIR दर्ज करने के साथ ही वाहन जब्त करना भी शुरू कर दिया है. बाइक पर 1 से ज्यादा और कार में 2 से ज्यादा लोगों के बैठकर घूमने पर भी कार्रवाई की जा रही है.
ड्रोन से निगरानी
रविवार को पुलिस ने ड्रोन की मदद से लोगों पर नजर रखी. पुलिस बेवजह घूमने वालों पर अब कार्रवाई भी कर रही है. राजधानी के मंगल बाजार एरिया पर ड्रोन से निगरानी की गई. एक बाइक पर दो लोग और कार में तीन सवारी बैठकर घूमने वालों के खिलाफ चालान काटा गया. इस दौरान करीब 42 बाइक और कार ऐसी मिली, जिनमें तय क्षमता से ज्यादा सवारी बैठी थी. सभी वाहनों का चालान करते हुए 10 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
पढ़ें : SPECIAL: कितनी खतरनाक है आकाशीय बिजली, एक्सपर्ट से जानें
बाजार में पसरा सन्नाटा
रविवार को गोल बाजार, शास्त्री मार्केट, डूमरतराई , सदर बाजार , भनपुरी, पंडरी समेत कई मार्केट में दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा. इन सभी जगहों पर टोटल लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. दूध डेयरी भी बंद रही. इसके बावजूद बेवजह इधर-उधर घूमने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है.
राजधानी में लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है ताकि कोरोना के फैलते संक्रमण पर रोक लगाई जा सकी. इसके लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही. लेकिन लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ रायपुर पुलिस एक्शन ले रही है. लोगों के बिना मतलब इधर-उधर घूमने पर पुलिस चालान भी काट रही है.