रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है. राजधानी रायपुर में भी टोटल लॉकडाउन है. पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती बरत रहा है. लेकिन लोग अब भी लापरवाही कर रहे हैं. ऐसे में रायपुर के टाटीबंध चौक में नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही बिना वजह कहीं बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई.
पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, 62 पहुंचा मौत का आंकड़ा
हर रोज की जा रही चलानी कार्रवाई
टोटल लॉकडाउन के बाद से पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों पर नजर रख रहा है. हर रोज चालानी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
कोरोना संक्रमण बढ़ा
कोरोना की वजह से प्रदेश में सोमवार तक 61 लोगों की जान जा चुकी है. दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. रायपुर जिला भी सेंसेटिव जिलों में से एक है. जिले में लॉकडाउन के 4 चरण में संक्रमण के आंकड़े कम थे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही संक्रमण के आंकड़े बढ़ते गए और स्थिति बिगड़ती चली गई. कोरोना संक्रमण को कई लोग हल्के में लेने की गलती कर रहे हैं, परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.