रायपुर: रक्षाबंधन का त्योहार पास आ रहा है. ऐसे में विद्या मितानों ने अपने मुख्यमंत्री भूपेश भैया को राखी भेजी है. राखी के साथ एक चिट्ठी भी है. जिसमें एक खास मांग प्रदर्शनकारी बहनों ने की है.
मुख्यमंत्री भूपेश को भेजी पत्र के साथ राखी: पत्र में लिखा है, कांग्रेस ने जूस पिलाकर विद्या मितान अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन खत्म करवाया था. साथ ही ये वादा किया था कि उन्हें नियमित किया जाएगा. लेकिन अब तक ये वादा पूरा नहीं हुआ. बहनों ने 15 अगस्त तक नियमितीकरण की सौगात देने की मांग प्रदेश की कांग्रेस सरकार से की है.
कांग्रेस के वादे पर विद्या मितानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया था. लेकिन उस वादे को सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने पूरा नहीं किया है. इसके विरोध में विद्या मितान अतिथि शिक्षक प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं. - भावना दुबे, विद्या मितान अतिथि शिक्षक
विद्या मितानों का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन: साल 2016 में छत्तीसगढ़ के विद्या मितान अतिथि शिक्षकों की पोस्टिंग हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई. सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने इनको नियमित करने का वादा किया था. लेकिन आज तक इनका नियमितीकरण नहीं हो पाया है. जिसके कारण प्रदेश के विद्या मितान अतिथि शिक्षक नाराज है. इसके विरोध में संघ 7 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कर रहा है.