रायपुर: राम वन गमन पर्यटन परिपथ के संबंध में आज का दिन बेहद खास है. आज रायपुर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल चंपारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्याें का लोकार्पण किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 5.30 बजे निर्माण कार्याें का लोकार्पण करेंगे. रामायण महोत्सव में भी सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे.
-
|| जय सिया राम ||
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज शाम चम्पारण के श्री चम्पेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए निर्माण कार्यों का लोकर्पण करूँगा।
चम्पारण में 3 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, रामवाटिका, दीप स्तम्भ, भव्य प्रवेश…
">|| जय सिया राम ||
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 29, 2023
आज शाम चम्पारण के श्री चम्पेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए निर्माण कार्यों का लोकर्पण करूँगा।
चम्पारण में 3 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, रामवाटिका, दीप स्तम्भ, भव्य प्रवेश…|| जय सिया राम ||
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 29, 2023
आज शाम चम्पारण के श्री चम्पेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए निर्माण कार्यों का लोकर्पण करूँगा।
चम्पारण में 3 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, रामवाटिका, दीप स्तम्भ, भव्य प्रवेश…
पर्यटन के लिहाज से किया गया है विकसित: चंपारण में 3 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, रामवाटिका, दीप स्तम्भ समेत कई विकास कार्य कराए गए हैं. इसके साथ ही यहां रामवाटिका और दीप स्तम्भ के साथ साथ भव्य प्रवेश द्वार, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण भी किया गया है. पर्यटन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कैफेटेरिया, पर्यटन सूचना केन्द्र, लैण्डस्केपिंग का निर्माण किया गया है.
कलाकारों की भी होगी प्रस्तुतियां: लोकार्पण कार्यक्रम श्री चंपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दोपहर 5.30 बजे शुरू होगा. रामायण महोत्सव शासकीय स्कूल ग्राम डगनिया में आयोजित होगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. मानस मंडली की प्रस्तुति, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, प्रभंजय चतुर्वेदी भिलाई का राम भजन और शन्मुख प्रिया मुम्बई की प्रस्तुति होगी.
पूरा छत्तीसगढ़ कैबिनेट रहेगा मौजूद: चंपारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लोकार्पण में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे. रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मंत्री अनिला भेंड़िया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे. लोकसभा सांसद सुनील सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास भी मौजूद रहेंगे.
क्या है राम वन गमन परिपथ: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राम वन गमन पथ के के तहत नौ स्थानों को विकसित कर रही है. इन नौ जगहों में चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) शामिल हैं. राम वन गमन पथ के 2260 किलोमीटर के नौ प्रमुख स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित भी किया जा रहा है. यहां भगवान राम की विशालकाय मूर्तियां लगाई जा रही है. इन जगहों पर प्लांटेशन के साथ ही लाइटिंग भी की व्यवस्था की जा रही है. चंदखुरी, राजिम और शिवरीनारायण में मूर्तियां लगाई जा चुकी हैं. अगले कुछ महीने में राज्य सरकार राम वन गमन पथ का काम पूरा करने की कोशिश में है.