रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नग्न प्रदर्शन करने वालों में से कई लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. रायपुर पुलिस ने ऐसे 5 आरोपियों का कच्चा चिट्ठा निकाला है जिनके खिलाफ बिलासपुर में हत्या, लूट, धोखाधड़ी मारपीट और बलवा का केस दर्ज है. पांच आरोपियों के नाम वेंकटेश मनहर, विक्रम जांगड़े, संजीत बर्मन, अमन दिवाकर, आशुतोष जानी है. पांचों बिलासपुर के रहने वाले हैं.
आरोपियों के नाम और उनपर दर्ज केस:
आरोपी वेंकटेश मनहर निवासी जरहाभाटा जिला बिलासपुर के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में साल 2021 में धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397 और 120 बी के तहत मामला दर्ज है.
आरोपी विक्रम जांगड़े निवासी जरहाभाटा जिला बिलासपुर के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में साल 2011 में धारा 294, 506, 323, 34 साल 2020 में धारा 294, 323 506, 427 और 34 के तहत मामला दर्ज है. साल 2022 में धारा 147, 419, 420, 447 और 448 का मामला दर्ज है.
आरोपी संजीत बर्मन निवासी शांति नगर जिला बिलासपुर के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में साल 2011 में धारा 147, 294, 506, 427 और साल 2022 में धारा 295 ए 509 ख और आईटी 67 के तहत मामला दर्ज.
आरोपी अमन दिवाकर निवासी जरहाभाटा जिला बिलासपुर के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में साल 2021 में धारा 147, 148, 149, 340, 294, 323, 506, 307, 397, 120 बी के तहत मामला दर्ज है.
आरोपी आशुतोष जानी निवासी जरहाभाटा जिला सिविल लाइन के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में साल 2022 में धारा 147, 294, 323, 506, 427 के तहत मामला दर्ज है.
क्यों लगाई बिना कपड़ों के दौड़: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को कुछ युवाओं ने विधानसभा तक नग्न प्रदर्शन किया था. सभी युवक एससीएसटी के थे. पुलिस ने सभी 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. राजधानी में युवकों के नग्न प्रदर्शन पर बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में जमकर हंगामा किया था.