रायपुर: प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. छत्तीसगढ़ में ऑरेंज और येलो अलर्ट है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई शहरों में मंगलवार की रात से ही लगातार रिमझिम बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. साथ ही कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है.
क्यों है ऑरेंज और येलो अलर्ट ?: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है. इसी सिस्टम की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जगहों पर बारिश हो सकती है. खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. इसी वजह से प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से लेकर 4 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक के लिए यह अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ के कोरबा, सूरजपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरिया और मुंगेली जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है.
पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के आंकड़े: प्रदेश में 1 से 2 अगस्त की सुबह तक 24 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया था. इस दौरान अलर्ट किये गये जिलों में औसत बारिश हुई है. बलरामपुर में 180 मिलीमीटर बारिश, सरगुजा में 90 मिलीमीटर बारिश, सूरजपुर में 88.8 मिलीमीटर बारिश, महासमुंद में 88 मिलीमीटर बारिश, कोरिया में 66.2 मिलीमीटर बारिश, रायपुर में 65.1 मिलीमीटर बारिश, बीजापुर जिले में 56 मिलीमीटर बारिश, रायपुर में 676.3 मिलीमीटर बारिश और सुकमा में 825.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
लगातार बारिश से शहरों के तापमान में गिरावट: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से 28 डिग्री तक गिर गया है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री मापा गया था. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया.