रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो तीन दिनों से रिमझिम और भारी बारिश के बाद मंगलवार से बारिश की रफ्तार कम होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. सुबह राजधानी में तेज धूप निकली हुई है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बिलासपुर में 31 डिग्री दर्ज किया गया था. रायपुर में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया था. मंगलवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 24 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तर मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. हवा का एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
24 घंटे के लिए आरेंज और येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों के लिए 24 घंटे के लिए 18 जुलाई की सुबह 8:30 बजे से 19 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट में प्रदेश के दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव और दंतेवाड़ा जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. येलो अलर्ट प्रदेश के बीजापुर, नारायणपुर जिले के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है.
प्रदेश के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया.