ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट, दीपक बैज ने किया साफ, पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा- यहां क्यों, मणिपुर या हरियाणा जाएं - winning candidates get congress ticket

Chhattisgarh Election 2023 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने युवाओं की टीम के साथ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बजरंगबली हमारे हैं हमारी नैय्या पार लगाएंगे. बैज ने पीएम मोदी के एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर भी तंज कसा.

Deepak Baij
दीपक बैज
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 1:53 PM IST

दीपक बैज

रायपुर: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एक बार फिर भगवान राम और हनुमान को याद करते हुए भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ना राम हैं ना बजरंगबली. उनके पास सिर्फ एक ही सहारा है, नरेंद्र मोदी. लेकिन उन्हें भी कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में देख लिए हैं. बैज ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि मणिपुर या हरियाणा जाएं, छत्तीसगढ़ आने की क्या जरूरत ?

मणिपुर, हरियाणा को छोड़ शांत छत्तीसगढ़ का दौरा क्यों: दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पहले मणिपुर जाना चाहिए लेकिन वो उस पर भी राजनीति कर रहे हैं. मणिपुर से छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ रहे हैं. उन्हें हरियाणा जाना चाहिए. हरियाणा भी जल रहा है. लेकिन वो छत्तीसगढ़ का दौरा कर वोट मांग रहे हैं.

डबल इंजन की सरकार के राज में प्रदेश जल रहा है, लेकिन उनको इसकी चिंता नहीं है. उनको चुनाव की चिंता है. छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह से समझती है, यहां की जनता कांग्रेस को ही चुनेगी. यहां कांग्रेस की ही सरकार बनेगी- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट: रायपुर शहर और ग्रामीण की बैठक में शामिल होने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे दीपक बैज ने ये साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी समीकरण देखकर कांग्रेस सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट देगी. लेकिन सभी मिलकर काम करेंगे.

दावेदारी सब करते हैं लेकिन टिकट सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही मिलेगा- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

युवाओं को मिलेगा मौका: दीपक बैज ने कहा कि आने वाले दिनों में युवाओं को मौका दिया जाएगा. ऐसे युवा जिन्हें यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई में जिम्मेदारी नहीं मिल पाई थी उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल किया जाएगा. आने वाले दिनों में कार्यकारिणी की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ में जीत का दावा: दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली ने नैय्या पार लगाया है. छत्तीसगढ़ में भी बजरंगबली पूरा साथ देंगे. यहां कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.

दीपक बैज

रायपुर: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एक बार फिर भगवान राम और हनुमान को याद करते हुए भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ना राम हैं ना बजरंगबली. उनके पास सिर्फ एक ही सहारा है, नरेंद्र मोदी. लेकिन उन्हें भी कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में देख लिए हैं. बैज ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि मणिपुर या हरियाणा जाएं, छत्तीसगढ़ आने की क्या जरूरत ?

मणिपुर, हरियाणा को छोड़ शांत छत्तीसगढ़ का दौरा क्यों: दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पहले मणिपुर जाना चाहिए लेकिन वो उस पर भी राजनीति कर रहे हैं. मणिपुर से छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ रहे हैं. उन्हें हरियाणा जाना चाहिए. हरियाणा भी जल रहा है. लेकिन वो छत्तीसगढ़ का दौरा कर वोट मांग रहे हैं.

डबल इंजन की सरकार के राज में प्रदेश जल रहा है, लेकिन उनको इसकी चिंता नहीं है. उनको चुनाव की चिंता है. छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह से समझती है, यहां की जनता कांग्रेस को ही चुनेगी. यहां कांग्रेस की ही सरकार बनेगी- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट: रायपुर शहर और ग्रामीण की बैठक में शामिल होने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे दीपक बैज ने ये साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी समीकरण देखकर कांग्रेस सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट देगी. लेकिन सभी मिलकर काम करेंगे.

दावेदारी सब करते हैं लेकिन टिकट सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही मिलेगा- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

युवाओं को मिलेगा मौका: दीपक बैज ने कहा कि आने वाले दिनों में युवाओं को मौका दिया जाएगा. ऐसे युवा जिन्हें यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई में जिम्मेदारी नहीं मिल पाई थी उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल किया जाएगा. आने वाले दिनों में कार्यकारिणी की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ में जीत का दावा: दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली ने नैय्या पार लगाया है. छत्तीसगढ़ में भी बजरंगबली पूरा साथ देंगे. यहां कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.

Last Updated : Aug 6, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.