रायपुर: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में पिछले 10 दिनों से बारिश की रफ्तार थमी हुई है. खेतों में फसलों की बुवाई तो हो गई है लेकिन बारिश नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं. जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन उपलब्ध हैं, उनका काम तो किसी तरह चल रहा है लेकिन ऐसे किसान जो पूरी तरह से बारिश पर निर्भर हैं, वे परेशान हैं. अगस्त के महीने में कुछ दिन बारिश के बाद अब पिछले कई दिनों से पानी नहीं गिर रहा है. बारिश बंद होने से गर्मी और उमस भी बढ़ गई है. सोमवार सुबह से ही राजधानी में तेज धूप निकली हुई है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के एक दो स्थानों पर ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आज खराब मौसम या भारी बारिश को लेकर किसी तरह की चेतावनी मौसम विभाग ने नहीं दी है.
मानसून द्रोणिका पश्चिमी भाग समुद्र तल पर हिमालय की तराई से होकर गुजर रही है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश को लेकर कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक
Last Sawan Somwar 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर इन रसों से करें भगवान शिव का अभिषेक, होगा चमत्कार ! |
Rashifal 28 August : जानें किन राशियों को आज धनहानि होने की है आशंक, किन्हें पार्टनरशिप से होगा लाभ |
प्रदेश के शहरों का तापमान: रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 35.2 डिग्री धमतरी में दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया.