रायपुर: पिछले कुछ दिनों से मौसम खुले हेने की वजह से प्रदेश में गर्मी बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की शुरुआत हो गई है. प्रदेश में मानसून अपने अंतिम पड़ाव पर है. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो अगले हफ्ते तक मानसून की वापसी के बाद प्रदेश में शीतऋतु की शुरुआत हो जाएगी. हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास भी लोगों को होने लगेगा. रायपुर मौसम विभाग ने फिलहाल छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई खास बदला व नहीं होने की बात कही है.
अगले हफ्ते मानसून की वापसी संभव: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "अगले सोमवार से छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी हो सकती है. एक सिस्टम म्यांमार के पास बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. वहीं दक्षिण में श्रीलंका के पास भी बड़ा सिस्टम सक्रिय है, जो भारत के तटीय राज्यों की ओर बढ़ रही है. जिसके प्रभाव से अगले हफ्ते तक प्रदेश में मानसून की वापसी होने की संभावना है. गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.02 डिग्री दर्ज किया गया है.