रायपुर : रायपुर नगर निगम के एमआईसी बैठक में 21 एजेंडों पर चर्चा हुई. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती पर प्रस्ताव, टिकरापारा की सफाई कर्मचारियों की समस्या, सड़कों का डामरीकरण जैसे कई शहर की अव्यवस्थाओं से जुड़े मुद्दे शामिल रहे. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने दावा किया कि बैठक में जितने भी एजेंडे शामिल किए थे उनका हल निकल गया है.
21 एजेंडों पर हुई चर्चा : महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि 21 प्रमुख एजेंडों पर आज चर्चा हुई. हमारे नगर निगम के कर्मचारी, दूसरा पदोन्नति का मामला था. बहुत सारे हमारे विकास के मुद्दों पर मुहर लगी है. बहुत से हमारे डामर रोड और नाले जैसे मामले स्वीकृत हुए हैं. कुछ पेंशन के मामले स्वीकृत हुए हैं. कुछ नामकरण के मामले स्वीकृत हुए हैं. ऐसे टोटल 21 एजेंडों पर चर्चा हुई. सभी विकास से संबंधित एजेंडे थे. जो पास हो चुके हैं.
केंद्र के काम पर उठाए सवाल : इस दौरान महापौर ने आरोप लगाया कि अमृत जल मिशन योजना के कारण रायपुर की सड़कों की हालत बदहाल हुई है.सड़कों पर गड्ढे हैं. लंबी पाइप लाइन बिछाने के लिए उसके ऊपर मिट्टी या मुरुम डाली जा रही है. बारिश की वजह से लोगों का एक्सीडेंट हो रहा है. अमृत जल मिशन योजना का टेंडर रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिलकर उठाया है.महापौर ने भरोसा दिया कि दस दिनों के अंदर शहर के रोड चमकने लगेंगे.
''शहर की रोड व्यवस्था को लेकर लगातार पांच से छह साल से काम चल रहा. इस वजह से काम प्रभावित हुआ है. गुरुवार से काम चालू हो गया है. मुझे लगता है कि 10 दिन में राजधानी की सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा."-एजाज ढेबर, महापौर
शहर की दो जगहों की सड़कों को सुधारने में लगेगा वक्त : बैठक में 40 कर्मचारियों की पदोन्नति पर विशेष ध्यान दिया गया. इसके अलावा जयस्तंभ चौक से लगे नालों को सुधारने के लिए 3 करोड़ की राशि की अनुमति दी गई. खास बात ये है कि राजधानी की सभी सड़कों का तो डामरीकरण किया जाएगा. लेकिन पुरानी बस्ती और लाखे नगर एरिया के रोड के डामरीकरण में अभी वक्त लगेगा. जिसकी वजह नहीं बताई गई है.