ETV Bharat / state

Jogi Congress Workers Protest:जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन, किया विधानसभा घेराव

Jogi Congress Workers Protest:जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा घेराव किया. भारी संख्या में कार्यकर्ता घेराव करने निकले. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. हालांकि कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए.

Jogi Congress Workers Protest
जोगी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 11:43 PM IST

जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा घेराव

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन जेसीसीजे ने बड़ा प्रदर्शन किया. सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेशभर से जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले. इस दौरान कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा था. भारी संख्या में प्रदर्शन कर रहे जेसीसीजे कार्यकर्ता उग्र हो गए और बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झुमाझटकी भी हुई.

बघेल सरकार पर बोला हमला: रायपुर के पुराने बस स्टैंड में जोगी कांग्रेस ने पहले बड़ी सभा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलो से भारी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा के दौरान जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और प्रदेश सरकार के घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला.

जिस तरह से प्रदेश में लगातार घोटाले हो रहे हैं. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कका की जगह खोखा है, क्योंकि अब उन्हें खोखे से ही मतलब है. -अमित जोगी, जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष

कार्यकर्ताओं ने तोड़ा बैरिकेड: सभा के बाद बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले. इस दौरान पंडरी में लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए कार्यकर्ता विधानसभा आगे बढ़े. हालांकि पुलिस ने दूसरी बैरिकेडिंग में ही जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, जिसमें जोगी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता को चोटें भी आई.

Chhattisgarh Contract workers : वेतनवृद्धि के ऐलान के बाद भी नहीं माने संविदाकर्मी, चौबीस घंटे से बिना अन्न जल अनशन जारी
School Construction In Hanoda Panchayat : स्कूल निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
BJP Protest In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन, विधायकों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पिता की तस्वीर लेकर निकले अमित जोगी: विधानसभा घेराव के दौरान अमित जोगी अपने पिता अजीत जोगी की तस्वीर लेकर विधानसभा घेराव करने निकले. उनके हाथ में अजीत जोगी की तस्वीर थी.अमित जोगी के साथ उनकी पत्नी रिचा जोगी भी विधानसभा घेराव के दौरान मौजूद रही.

जोगी कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन: चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस के विधानसभा घेराव में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि "अजीत जोगी आज भी लोगों के अंदर जिंदा हैं. यह उसका परिणाम है कि आज विधानसभा की राहों में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता शामिल हुए. लोग हमें कम आंक रहे हैं. वह हमें कम ना आंके, विधानसभा घेराव एक ट्रेलर है, आने वाले दिनों में और बड़े प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.

जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा घेराव

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन जेसीसीजे ने बड़ा प्रदर्शन किया. सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेशभर से जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले. इस दौरान कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा था. भारी संख्या में प्रदर्शन कर रहे जेसीसीजे कार्यकर्ता उग्र हो गए और बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झुमाझटकी भी हुई.

बघेल सरकार पर बोला हमला: रायपुर के पुराने बस स्टैंड में जोगी कांग्रेस ने पहले बड़ी सभा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलो से भारी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा के दौरान जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और प्रदेश सरकार के घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला.

जिस तरह से प्रदेश में लगातार घोटाले हो रहे हैं. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कका की जगह खोखा है, क्योंकि अब उन्हें खोखे से ही मतलब है. -अमित जोगी, जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष

कार्यकर्ताओं ने तोड़ा बैरिकेड: सभा के बाद बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले. इस दौरान पंडरी में लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए कार्यकर्ता विधानसभा आगे बढ़े. हालांकि पुलिस ने दूसरी बैरिकेडिंग में ही जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, जिसमें जोगी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता को चोटें भी आई.

Chhattisgarh Contract workers : वेतनवृद्धि के ऐलान के बाद भी नहीं माने संविदाकर्मी, चौबीस घंटे से बिना अन्न जल अनशन जारी
School Construction In Hanoda Panchayat : स्कूल निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
BJP Protest In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन, विधायकों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पिता की तस्वीर लेकर निकले अमित जोगी: विधानसभा घेराव के दौरान अमित जोगी अपने पिता अजीत जोगी की तस्वीर लेकर विधानसभा घेराव करने निकले. उनके हाथ में अजीत जोगी की तस्वीर थी.अमित जोगी के साथ उनकी पत्नी रिचा जोगी भी विधानसभा घेराव के दौरान मौजूद रही.

जोगी कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन: चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस के विधानसभा घेराव में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि "अजीत जोगी आज भी लोगों के अंदर जिंदा हैं. यह उसका परिणाम है कि आज विधानसभा की राहों में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता शामिल हुए. लोग हमें कम आंक रहे हैं. वह हमें कम ना आंके, विधानसभा घेराव एक ट्रेलर है, आने वाले दिनों में और बड़े प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.