रायपुर: वर्तमान में ज्योतिषी ज्योतिष शास्त्र के अभिशापित होने के कारण पूर्णता सही भविष्यवाणी नहीं कर पाते. कोई भी ज्योतिषी 80 परसेंट से अधिक सही भविष्यवाणी नहीं कर सकता, जब तक उसके पास कुछ अन्य सिद्धियां ना हो, उसको लोभ रहित होना चाहिए. लेकिन ज्योतिष आचार्य डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर पिछले 60 वर्षों के ज्योतिषी अनुभव के बाद बिना ज्योतिषि सलाह के लाभ पाने का रास्ता खोज निकाला है. इसमें उसको किसी प्रकार की हानि नहीं होगी.
इन मंत्रों का करें पाठ: ज्योतिष एवं वास्तुविद डॉक्टर महेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि "सभी लोगों को चाहिए कि वह गणपति देवता, गुरु देवता, कुलदेवी, कुलदेवता, भगवान भोलेनाथ का मंत्र, काल भैरव का मंत्र, मां दुर्गा का मंत्र नवाण मंत्र और लक्ष्मी माता के मंत्र का जाप प्रतिदिन करें. हनुमान चालीसा एवं दुर्गा सप्तशती के मंत्रों का पाठ करें. इन मंत्रों की 108 माला या 11 माला का जाप करें. यदि व्यक्ति देसी गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाकर एवं सरसों तेल का एक दिया और धूप जलाकर इन मंत्रों का निरंतर जाप करें. तो उसके जीवन की अनेक कठिनाइयां समाप्त हो जाएंगी.
आधा घंटा पूजा कर पायें कष्टों से मुक्ति: जातक को प्रतिदिन केवल आधे घंटे की पूजा पर्याप्त है. यह आधा घंटा पूजा करने से जातक को पूरे जीवन भर आपके कष्टों में कमी करेगा. आपको सफलता देगा, निरोग रखेगा, संपन्न और तेजस्वी रखेगा. यह मंत्र हैं- "ओम गण गणपतये नमः.." ऐसे उपाय और मंत्रों के जाप से जातक के बहुत से कष्ट कम हो जाएंगे. जातक सफल सुखी समृद्ध स्वस्थ तेजस्वी यशस्वी और लोकप्रिय व्यक्ति होता चला जाएगा. उसका तेज बढ़ता चला जाएगा.
इन मंत्रों का महत्व: अकेला नवाण मंत्र नौ ग्रहों की शांति के लिए पर्याप्त है. अकेला ओम नमो नारायणाय मंत्र उनके कष्टों के निवारण के लिए और परलोक सुधारने के लिए पर्याप्त है. ओम नमः शिवाय मंत्र उसके शत्रुओं के नाश के लिए पर्याप्त है. महामृत्युंजय मंत्र उसके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए पर्याप्त है. गणपति मंत्र और दुर्गा जी का मंत्र संसार के सारे भौतिक कष्टों के निवारण के लिए पर्याप्त है.
इनके मंत्र करेंगे तांत्रिक क्रियाओं का काट: काल भैरव बड़े उग्र देवता हैं. उनकी मंत्र साधना से बहुत से तांत्रिक क्रियाओं का काट हो जाता है. जो तत्काल फल भी देते हैं. इस प्रकार यदि इन मंत्रों का नियमित रूप से विधिवत जाप किया जाए तो व्यक्ति का जीवन सुखी स्वस्थ दीर्घायु यशस्वी तेजस्वी होने से कोई नहीं रोक सकता. इसके लिए कोई ज्योतिषि सलाह की आवश्यकता नहीं है.