ETV Bharat / state

Heavy Rain Alert In Chhattsgarh: छत्तीसगढ़ के चार संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग रहें सावधान ! - जीपीएम में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

Heavy Rain Alert In Chhattisgarh मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में जमकर बारिश होने की संभावना है.

Heavy Rain Alert In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 2:11 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर प्रदेश के 4 संभागों सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश का अलर्ट हैं. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई शहरों में तो मंगलवार से ही लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी पिछले तीन दिनों से रूक रूककर झड़ी लगी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. प्रदेश के कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है.

चार संभागों में क्यों है अलर्ट ?: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, मानसून द्रोणिका के प्रभाव से एक उच्च दबाव का क्षेत्र (सिस्टम) बंगाल की खाड़ी में बना है. जो झारखंड और मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर तक फैला हुआ है. इसी सिस्टम की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश हो सकती है. यह सिस्टम 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. जो अगले 12 से 24 घंटे में मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, दिल्ली तक पहुंचेगा.

इन जिलों के लोग रहें सावधान: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. खासकर रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा, सूरजपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, महासमुंद और मुंगेली जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है.

लगातार बारिश से तापमान में आई गिरावट: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से 28 डिग्री तक लुढ़क गया है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री मापा गया था. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया.

chhattisgarh weather: 2 घंटे की झमाझम बारिश में इस तरह डूबी राजधानी
धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी

जीपीएम में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद: जिले में पिछले 3 दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. भारी बारिश और जलभराव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. आने वाले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज एलर्ट जारी किया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने आगामी दो दिनों तक जिले के सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. 4 एवं 5 अगस्त को जिले के सभी स्कीलों में अवकाश रहेगा.

जीपीएम के सभी स्कूलों में दो दिनों की अवकाश घोषित

सक्ती में प्रसिद्ध तुर्रीधाम मंदिर हुआ जलमग्न: सक्ती के प्रसिद्ध तुर्रीधाम मंदिर गुरुवार को जलमग्न हो गया. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते तुर्रीधाम से होकर गुजरने वाली नदी उफान पर है. जिसके चलते नदी का पानी मंदिर के अंदर गर्भ गृह तक पहुंच गया है. मंदिर में शिवलिंग के रूप में विराजे भोलेनाथ पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. जिसके चलते फिलहाल श्रद्धालु गर्भ गृह में जाकर भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर सकेंगे.

सक्ती में प्रसिद्ध तुर्रीधाम मंदिर हुआ जलमग्न

कवर्धा में ट्रेक्टर नदी में बहा: कवर्धा में ड्रायवर की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर हादसे की भेंट चढ़ गया है. कवर्धा में लगातार बारिश से जिलेभर के नदी नाले उफान पर है. जिला प्रशासन ने लोगों को उफनते नदी नालों को पार नहीं करने की चेतावनी दी है. इसके बावजूद तरेगांव थाना अंतर्गत भारतपुर के एक ट्रैक्टर चालक ने उफनती नदी को पार करने की कोशिश की. नदी पार करने के दौरान ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बहने लगा. इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन ट्रैक्टर नदी में बहने लगा और काफी दूर जाकर झाड़ियों में फंस गया.

कवर्धा में नदी पार करते समय ट्रैक्टर बह गया

रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर प्रदेश के 4 संभागों सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश का अलर्ट हैं. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई शहरों में तो मंगलवार से ही लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी पिछले तीन दिनों से रूक रूककर झड़ी लगी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. प्रदेश के कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है.

चार संभागों में क्यों है अलर्ट ?: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, मानसून द्रोणिका के प्रभाव से एक उच्च दबाव का क्षेत्र (सिस्टम) बंगाल की खाड़ी में बना है. जो झारखंड और मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर तक फैला हुआ है. इसी सिस्टम की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश हो सकती है. यह सिस्टम 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. जो अगले 12 से 24 घंटे में मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, दिल्ली तक पहुंचेगा.

इन जिलों के लोग रहें सावधान: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. खासकर रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा, सूरजपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, महासमुंद और मुंगेली जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है.

लगातार बारिश से तापमान में आई गिरावट: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से 28 डिग्री तक लुढ़क गया है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री मापा गया था. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया.

chhattisgarh weather: 2 घंटे की झमाझम बारिश में इस तरह डूबी राजधानी
धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी

जीपीएम में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद: जिले में पिछले 3 दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. भारी बारिश और जलभराव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. आने वाले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज एलर्ट जारी किया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने आगामी दो दिनों तक जिले के सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. 4 एवं 5 अगस्त को जिले के सभी स्कीलों में अवकाश रहेगा.

जीपीएम के सभी स्कूलों में दो दिनों की अवकाश घोषित

सक्ती में प्रसिद्ध तुर्रीधाम मंदिर हुआ जलमग्न: सक्ती के प्रसिद्ध तुर्रीधाम मंदिर गुरुवार को जलमग्न हो गया. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते तुर्रीधाम से होकर गुजरने वाली नदी उफान पर है. जिसके चलते नदी का पानी मंदिर के अंदर गर्भ गृह तक पहुंच गया है. मंदिर में शिवलिंग के रूप में विराजे भोलेनाथ पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. जिसके चलते फिलहाल श्रद्धालु गर्भ गृह में जाकर भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर सकेंगे.

सक्ती में प्रसिद्ध तुर्रीधाम मंदिर हुआ जलमग्न

कवर्धा में ट्रेक्टर नदी में बहा: कवर्धा में ड्रायवर की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर हादसे की भेंट चढ़ गया है. कवर्धा में लगातार बारिश से जिलेभर के नदी नाले उफान पर है. जिला प्रशासन ने लोगों को उफनते नदी नालों को पार नहीं करने की चेतावनी दी है. इसके बावजूद तरेगांव थाना अंतर्गत भारतपुर के एक ट्रैक्टर चालक ने उफनती नदी को पार करने की कोशिश की. नदी पार करने के दौरान ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बहने लगा. इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन ट्रैक्टर नदी में बहने लगा और काफी दूर जाकर झाड़ियों में फंस गया.

कवर्धा में नदी पार करते समय ट्रैक्टर बह गया
Last Updated : Aug 4, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.