रायपुर: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत आज रायपुर दौरे पर हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है. प्रमोद सावंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार लाने का जनता से अनुरोध किया है
-
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | Goa CM Pramod Sawant says, "In Chhattisgarh definitely a change will come. I can say this with certainty as the Chhattisgarh government could not fulfil the promises they made before coming to power...Once again I will request the people to bring… pic.twitter.com/YrESenk0LO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | Goa CM Pramod Sawant says, "In Chhattisgarh definitely a change will come. I can say this with certainty as the Chhattisgarh government could not fulfil the promises they made before coming to power...Once again I will request the people to bring… pic.twitter.com/YrESenk0LO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 16, 2023#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | Goa CM Pramod Sawant says, "In Chhattisgarh definitely a change will come. I can say this with certainty as the Chhattisgarh government could not fulfil the promises they made before coming to power...Once again I will request the people to bring… pic.twitter.com/YrESenk0LO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 16, 2023
प्रमोद सावंत का छत्तीसगढ़ दौरा: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत आज रायपुर पहुंचे. रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत डोंगरगांव के लिए रवाना होंगे. अर्जुनी में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद गोवा सीएम राजनांदगांव जाएंगे. जहां बीजेपी के रोड शो में वे शामिल होंगे.
सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही भाजपा: छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है. भाजपा परिवर्तन यात्रा भी निकाल रही है. दंतेवाड़ा से 12 सितंबर और जशपुर से 15 सितंबर को दो चरण में भाजपा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हुई है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ की 85 विधानसभा से गुजरेगी. इस परिवर्तन यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा समेत देशभर के भाजपा नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर आयेंगे और विभिन्न रैलियों में शामिल होंगे. दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने करीब 6 हजार करोंड़ के विकास कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ वासियों को दी है.