रायपुर: दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश में नवरात्रि के समय से हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. तापमान ने भी लगातार गिरावट जारी है. रविवार को न्यूनतम तापमान जशपुर में 13.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं जताई है. कांकेर, कोरिया, बलरामपुर और नारायणपुर के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
कड़ाके की ठंड पड़ने में लगेगा समय: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "सर्दी और कड़ाके की ठंड के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से लेकर 33 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया है.