रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगती है. अपने बलबूते पर बीजेपी कुछ नहीं कर सकती.इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी सीएम भूपेश ने किया है.
RSS पर साधा निशाना : इसके साथ ही मणिपुर हिंसा में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाहरी ताकत के हाथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु कहते हैं. भारत सुरक्षित है और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि बाहरी ताकत आ रही है. दोनों ही बातों में विरोधाभास है. दोनों मिलकर गुमराह कर रहे हैं.श्री राम नाम से ध्रुवीकरण के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का स्थल है. इसका कभी बीजेपी ने संरक्षण और विकास नहीं किया. बीजेपी को कभी याद नहीं आई.
''बीजेपी के लोग राम के नाम से नोट और वोट मांगते हैं. अपने बलबूते पर बीजेपी कुछ नहीं कर सकती. बीजेपी के लोगों को धन्यवाद अभी भी वह सवाल कर रहे हैं तो विपक्ष में बैठने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं. किसानों के लिए हमने काम किया है. इससे छत्तीसगढ़ मजबूत होगा इसलिए यह घोषणा की गई है.'' भूपेश बघेल, सीएम छग
छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी को दिया आवास :पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आवास देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आवास हमने दे दिया है. केंद्र सरकार ने जो सर्वे किया था उसमें भी 47 हजार लोगों को आवास की राशि दे दी गई है. इसके बाद हमारे सर्वे के हिसाब से 10 लाख लोग पात्र हैं, उन्हें भी आवास दिया जाएगा. कुल मिलाकर 17 लाख 50 हजार लोगों को आवास दिया जाएगा.