ETV Bharat / state

Congress Election Committee Meeting: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में बड़ा फैसला, टिकट वितरण को लेकर बनाया यह फार्मूला - Singhdeo statement regarding ticket distribution

Congress Election Committee Meeting स्वतंत्रता दिवस की देर रात कांग्रेस चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण के फार्मूले और चुनावी रणनीति पर बात की गई. बैठक में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों की स्थिति और प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान चुनाव समिति के सदस्य सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे.

Congress Election Committee Meeting
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:05 PM IST

टिकट वितरण को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुट गई है. मंगलवार रात छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में देर रात शुरू हुई. करीब ढाई घंटे तक चली बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के फार्मूले और रणनीति पर चर्चा हुई.

चुनाव समिति की बैठक में बड़ा फैसला: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चली. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का फार्मूला तैयार किये जाने की बात सामने आ रही है.टिकट बांटने की प्रक्रिया को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि ब्लॉक स्तर पर दावेदारों के आवेदन लिए जाएंगे.

ब्लॉक स्तर पर लिए जाएंगे आवेदन, 5 नामों का पैनल होगा तैयार: छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभव, विचार और सुझाव रखे. टिकट दावेदारी को लेकर भी चर्चा हुई. 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर टिकट के दावेदारों के आवेदन लिए जाएंगे. छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया, ''आवेदन के लिए कोई फीस नहीं है. 24 अगस्त तक ब्लॉक की मीटिंग होगी, जिसमें दावेदारों के आए आवेदन में एक या दो से लेकर 5 नामों का पैनल बना सकते हैं."

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में होगा नाम तय: कुमारी शैलजा ने बताया, "26 अगस्त तक सभी आवेदन और प्रस्ताव पत्र पीसीसी में जमा होंगे. 29 अगस्त तक पीसीसी की सभी जिला कांग्रेस कमिटी की मीटिंग होगी. जिसके बाद सभी आवेदन पत्रों के साथ 5 नामों को 31 अगस्त तक पीसीसी को जमा करेंगे." इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने जानकारी दी है.

"सभी जिलों से 5 नामों का पैनल आने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. उसके बाद इलेक्शन कमीशन की बैठक होगी. इसके बाद ही उम्मीदवार का नाम फाइनल होगा और लिस्ट आएगी." - कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

Bhent Mulakat With Youth: आज सीएम भूपेश बघेल बस्तर के युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात, संकल्प शिविर में भी होंगे शामिल
Reason Behind Focus On Youth: बघेल सरकार की 15 में से 7 घोषणाएं छात्रों के लिए, युवाओं पर फोकस की आखिर क्या है वजह ?
Politics On CM Bhupesh Announcement : महिला उत्पीड़न के आरोपियों के लिए सरकारी नौकरी बैन,बीजेपी बोली आखिर क्यों पड़ी जरुरत ?

"केवल विनिबिलिटी के आधार पर ही दी जाएगी टिकट": इस बैठक से पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने टिकट वितरण में गुटबाजी की संभावनाओं को खारिज कर दिया. सिंहदेव ने कहा, "टिकट वितरण के लिए कोई कोटा तय नहीं है. केवल जीतने की क्षमता ही मुख्य आधार होगा. यह देखकर कि ये दावेदार टीएस बाबा के गुट हैं, ऐसे टिकट नहीं मिलेगा."

"केवल विनिबिलिटी के आधार पर ही टिकट दी जाएगी. " - टीएस सिंह देव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

पिछले दिनों हुई कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा: एआईसीसी ने कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा की थी. जिसमें 22 सदस्यों को शामिल किया गया था. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को समिति का अध्यक्ष बनाया गया. चुनाव समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित आठ मंत्रियों को भी शामिल किया गया. इनमें मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, रूद्र गुरु और मोहन मरकाम को शामिल किया गया. समिति पार्टी में तीनों राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी और पारस चोपड़ा को जगह मिली. इसके साथ ही वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ला को भी शामिल किया गया. महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष को भी समिति में जगह दी गई है.

टिकट वितरण को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुट गई है. मंगलवार रात छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में देर रात शुरू हुई. करीब ढाई घंटे तक चली बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के फार्मूले और रणनीति पर चर्चा हुई.

चुनाव समिति की बैठक में बड़ा फैसला: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चली. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का फार्मूला तैयार किये जाने की बात सामने आ रही है.टिकट बांटने की प्रक्रिया को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि ब्लॉक स्तर पर दावेदारों के आवेदन लिए जाएंगे.

ब्लॉक स्तर पर लिए जाएंगे आवेदन, 5 नामों का पैनल होगा तैयार: छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभव, विचार और सुझाव रखे. टिकट दावेदारी को लेकर भी चर्चा हुई. 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर टिकट के दावेदारों के आवेदन लिए जाएंगे. छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया, ''आवेदन के लिए कोई फीस नहीं है. 24 अगस्त तक ब्लॉक की मीटिंग होगी, जिसमें दावेदारों के आए आवेदन में एक या दो से लेकर 5 नामों का पैनल बना सकते हैं."

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में होगा नाम तय: कुमारी शैलजा ने बताया, "26 अगस्त तक सभी आवेदन और प्रस्ताव पत्र पीसीसी में जमा होंगे. 29 अगस्त तक पीसीसी की सभी जिला कांग्रेस कमिटी की मीटिंग होगी. जिसके बाद सभी आवेदन पत्रों के साथ 5 नामों को 31 अगस्त तक पीसीसी को जमा करेंगे." इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने जानकारी दी है.

"सभी जिलों से 5 नामों का पैनल आने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. उसके बाद इलेक्शन कमीशन की बैठक होगी. इसके बाद ही उम्मीदवार का नाम फाइनल होगा और लिस्ट आएगी." - कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

Bhent Mulakat With Youth: आज सीएम भूपेश बघेल बस्तर के युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात, संकल्प शिविर में भी होंगे शामिल
Reason Behind Focus On Youth: बघेल सरकार की 15 में से 7 घोषणाएं छात्रों के लिए, युवाओं पर फोकस की आखिर क्या है वजह ?
Politics On CM Bhupesh Announcement : महिला उत्पीड़न के आरोपियों के लिए सरकारी नौकरी बैन,बीजेपी बोली आखिर क्यों पड़ी जरुरत ?

"केवल विनिबिलिटी के आधार पर ही दी जाएगी टिकट": इस बैठक से पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने टिकट वितरण में गुटबाजी की संभावनाओं को खारिज कर दिया. सिंहदेव ने कहा, "टिकट वितरण के लिए कोई कोटा तय नहीं है. केवल जीतने की क्षमता ही मुख्य आधार होगा. यह देखकर कि ये दावेदार टीएस बाबा के गुट हैं, ऐसे टिकट नहीं मिलेगा."

"केवल विनिबिलिटी के आधार पर ही टिकट दी जाएगी. " - टीएस सिंह देव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

पिछले दिनों हुई कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा: एआईसीसी ने कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा की थी. जिसमें 22 सदस्यों को शामिल किया गया था. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को समिति का अध्यक्ष बनाया गया. चुनाव समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित आठ मंत्रियों को भी शामिल किया गया. इनमें मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, रूद्र गुरु और मोहन मरकाम को शामिल किया गया. समिति पार्टी में तीनों राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी और पारस चोपड़ा को जगह मिली. इसके साथ ही वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ला को भी शामिल किया गया. महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष को भी समिति में जगह दी गई है.

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.