ETV Bharat / state

Chhattisgarh Civil Judge Exam: छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा में आसान सवालों से खिले कैंडिडेट के चेहरे, लोकल सवालों को लेकर छात्र हुए खुश - Chhattisgarh Civil Judge Exam 2023 in raipur

Chhattisgarh Civil Judge Exam: छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा में लिखित पेपर रविवार को संपन्न हुए. छत्तीसगढ़ में तीन परीक्षा सेंटर बनाए गए थे. रायपुर में परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल आसान थे. ज्यादातर सवाल लोकल लॉ से संबंधित थे. CGPSC Civil Judge Exam

Chhattisgarh Civil Judge Recruitment Exam
छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2023, 5:05 PM IST

छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा में पूछे गए आसान सवाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से रविवार को सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा हुई. इस भर्ती परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इनमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई शहर में सेंटर बनाए गए थे. सुबह 11 बजे से तीनों जिलों में सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा हुई. लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. ईटीवी भारत ने रायपुर परीक्षा केन्द्र से बाहर निकल रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की. परिक्षार्थियों ने बताया कि" सारे सवाल लोकल लॉ पर आधारित थे. सवाल ठीक-ठाक ही पूछे गए."

परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ने क्या कहा ? (CGPSC Civil Judge Exam ): रायपुर परीक्षा केन्द्र से बाहर आए छात्र मोहम्मद रिजवी ने कहा कि, " सभी सवाल लोकल लॉ पर आधारित थे. पेपर मॉडरेट था. अगर आपने पढ़ाई अच्छे से की है, तो ये पेपर आसानी से आप निकाल सकते हो. एक अन्य परीक्षार्थी अमरावती कुरचे ने कहा कि, पेपर अच्छे आए थे. संपत्ति अंतरण अधिनियम थोड़े सरल थे." परीक्षार्थी मंसाराम नेताम का कहना है कि "पेपर अच्छा था. थोड़ा डिफिकल्ट तो गया क्योंकि प्रश्न थोड़े घुमावदार थे." परीक्षार्थी अभिषेक ने बताया कि "सिविल जज के एग्जाम में प्रश्न अच्छे आए थे. परीक्षा ठीक गया है."

Chhattisgarh Civil Judge Exam: छत्तीसगढ़ में सिविल जज भर्ती परीक्षा, 15 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
Bilaspur Job News: बिलासपुर कलेक्ट्रेट में 132 रिक्त पदों पर निकली वेकेंसी
chhattisgarh Job vacancy: छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण अधिकारी की 366 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

लोकल लॉ पर पूछे गए सवाल: एक अन्य परीक्षार्थी अमित कुमार यादव ने बताया कि, "सारे सवाल तो अच्छे आए थे. लेकिन जो कॉन्स्टिट्यूशन का सवाल था और आबकारी एक्ट पूछा गया, वो थोड़ा हार्ड था." परीक्षार्थी सौरभ दास मानिकपुरी ने बताया कि, "सवाल में लोकल लॉ से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे गए. सवाल कुछ ज्यादा कठिन नहीं था. लेकिन राजनीति से जुड़े ज्यादा सवाल थे." परीक्षार्थी कुलेश्वर साहू ने कहा कि, " आज के एग्जाम में सरल प्रश्न पूछे गए, जिसने अच्छे से तैयारी की है उसकी परीक्षा अच्छी जाएगी."

49 पदों के लिए निकाली गई है भर्ती: सीजीपीएससी ने सिविल जज के 49 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें 21 पद अनारक्षित हैं.जबकि अनुसूचित जाति के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 15 और ओबीसी के लिए 7 पद हैं. इसके आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया होगी.

प्रारंभिक परीक्षा से माइनस मार्किंग को हटाया गया : सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सीजीपीएससी ने राहत दी है. सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा में माइनस मार्किंग को हटाया गया है. इसका फायदा परीक्षार्थियों को मिलेगा.

छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा में पूछे गए आसान सवाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से रविवार को सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा हुई. इस भर्ती परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इनमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई शहर में सेंटर बनाए गए थे. सुबह 11 बजे से तीनों जिलों में सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा हुई. लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. ईटीवी भारत ने रायपुर परीक्षा केन्द्र से बाहर निकल रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की. परिक्षार्थियों ने बताया कि" सारे सवाल लोकल लॉ पर आधारित थे. सवाल ठीक-ठाक ही पूछे गए."

परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ने क्या कहा ? (CGPSC Civil Judge Exam ): रायपुर परीक्षा केन्द्र से बाहर आए छात्र मोहम्मद रिजवी ने कहा कि, " सभी सवाल लोकल लॉ पर आधारित थे. पेपर मॉडरेट था. अगर आपने पढ़ाई अच्छे से की है, तो ये पेपर आसानी से आप निकाल सकते हो. एक अन्य परीक्षार्थी अमरावती कुरचे ने कहा कि, पेपर अच्छे आए थे. संपत्ति अंतरण अधिनियम थोड़े सरल थे." परीक्षार्थी मंसाराम नेताम का कहना है कि "पेपर अच्छा था. थोड़ा डिफिकल्ट तो गया क्योंकि प्रश्न थोड़े घुमावदार थे." परीक्षार्थी अभिषेक ने बताया कि "सिविल जज के एग्जाम में प्रश्न अच्छे आए थे. परीक्षा ठीक गया है."

Chhattisgarh Civil Judge Exam: छत्तीसगढ़ में सिविल जज भर्ती परीक्षा, 15 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
Bilaspur Job News: बिलासपुर कलेक्ट्रेट में 132 रिक्त पदों पर निकली वेकेंसी
chhattisgarh Job vacancy: छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण अधिकारी की 366 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

लोकल लॉ पर पूछे गए सवाल: एक अन्य परीक्षार्थी अमित कुमार यादव ने बताया कि, "सारे सवाल तो अच्छे आए थे. लेकिन जो कॉन्स्टिट्यूशन का सवाल था और आबकारी एक्ट पूछा गया, वो थोड़ा हार्ड था." परीक्षार्थी सौरभ दास मानिकपुरी ने बताया कि, "सवाल में लोकल लॉ से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे गए. सवाल कुछ ज्यादा कठिन नहीं था. लेकिन राजनीति से जुड़े ज्यादा सवाल थे." परीक्षार्थी कुलेश्वर साहू ने कहा कि, " आज के एग्जाम में सरल प्रश्न पूछे गए, जिसने अच्छे से तैयारी की है उसकी परीक्षा अच्छी जाएगी."

49 पदों के लिए निकाली गई है भर्ती: सीजीपीएससी ने सिविल जज के 49 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें 21 पद अनारक्षित हैं.जबकि अनुसूचित जाति के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 15 और ओबीसी के लिए 7 पद हैं. इसके आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया होगी.

प्रारंभिक परीक्षा से माइनस मार्किंग को हटाया गया : सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सीजीपीएससी ने राहत दी है. सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा में माइनस मार्किंग को हटाया गया है. इसका फायदा परीक्षार्थियों को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.