रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं. बीजेपी की तैयारी भी तेज होती जा रही है. 21 सीटों पर प्रत्याशी घोषणा में आगे रही बीजेपी अब प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देने लगातार बैठक कर रही है. रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विधानसभा चुनावों के लिए घोषित 21 बीजेपी कैंडिडेट की बैठक चल रही है. जिसमें बीजेपी के सभी सीनियर लीडर मौजूद है.
बैठक में कौन कौन शामिल: बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, घोषणा पत्र समिति संयोजक विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नाथ सिंह, महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, पंकज झा शामिल है.
क्यों बुलाई गई बैठक: इस बार विधानसभा चुनाव भाजपा किसी भी हाल में गंवाने के मूड में नहीं दिख रही है. टिकट बंटवारे के दौरान भी इस बात का खास ख्याल रखते हुए युवा और जातिगत आधार पर टिकट बांटे गए. अब घोषित 21 प्रत्याशियों को चुनाव में जीत के टिप्स दिए जा रहे हैं. केंद्र की उपलब्धियों का गुणगान और छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाने की सलाह बीजेपी के वरिष्ठ नेता दे रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय समस्याओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं.