रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार रायपुर पहुंचे. राजीव कुमार के साथ भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त आज रायपुर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज: मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू और आर के गुप्ता, वरिष्ठ प्रधान सचिव एन एन बुटोलिया, प्रधान सचिव एस बी जोशी और अवर सचिव रितेश सिंह भी बुधवार देर शाम रायपुर पहुंचे. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सीईसी राजीव कुमार और आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जल्द होने हैं. कांग्रेस और भाजपा समेत दूसरे दलों ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. बताया जा रहा है कि भाजपा की अगली सूची भी जल्द आने वाली है. बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस की पहली लिस्ट सितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है. 2 सितंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल गांधी के फाइनल करने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट की घोषणा कर देगी. हालांकि कांग्रेस में इस बार टिकट को लेकर दावेदारों में होड़ मची हुई है.