रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ ही चुनावी घोषणापत्र को अंतिम रूप देने का काम भी तेज हो गया है. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शनिवार को कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक हुई. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में आम लोगों की ओर से मिले सुझावों पर चर्चा करने के साथ ही अब तक के कामों की समीक्षा की गई. बैठक में समिति के अध्यक्ष मो. अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री डॉ शिव डहरिया समेत सभी सदस्य शामिल रहे. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर हमला बोला है. भाजपा ने कांग्रेस पर जनता से वादाखिलाफी करने का भी आरोप मढ़ा.
आम लोगों के सुझावों को लेकर आगे बढ़ रही है कांग्रेस: प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया कि, "बैठक में आम लोगों के सुझावों पर चर्चा हुई. लोगों के क्या विचार हैं, वो क्या चाहते हैं, समिति विचार करके देखेगी कि आने वाले दिनों के लिए क्या कर सकते हैं. प्रदेश सरकार ने हर एक समुदाय के लिए काम किया है. लोगों को फर्क नजर आ रहा है. बीते कुछ वर्षों में कितना कार्य हुआ, इस पर समीक्षा हुई. सभी चीजों को देखते हुए समिति अपना काम करेगी. अलग अलग जगहों पर भी जाएंगे और उनसे सुझाव लेंगे." इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने बीजेपी की घोषणापत्र समिति पर तंज भी किया. साथ ही भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के सरगुजा दौरे को लेकर निशाना साधा.
एक बहुत बड़ा फर्क है हमारी पार्टी और बीजेपी में. छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस पर भरोसा है. जो हमने नहीं कहा उससे ज्यादा कर दिखाया है. 15 साल इन्हें मौका मिला. अब छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास बीजेपी से उठ चुका है. बीजेपी सरकार पर बहुत बड़ा दाग लगा हुआ है. कैसे भरोसा करेंगे इन पर. चाहे कितनी भी घोषणा पत्र लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. -कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी कांग्रेस
कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मंत्री मोहम्मद अकबर ने समिति की रूपरेखा रखते हुए उसके कामकाज के तरीके साझा किए.
सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. एक उप कमेटी बनाई गई है. यह 3 महिलाओं की उप कमेटी है, जिसमें हेमा देशमुख, वाणी राव और शेष राज हरबंश शामिल हैं. ये कमेटी महिलाओं से संबंधित विषयों पर सभी संभागों में जाकर सुझाव लेगी. 4 सितंबर तक यह सुझाव प्रस्तुत करेंगे. ई-मेल पर भी सुझाव आते जा रहे हैं. आगे की बैठक में अन्य जानकारी दी जाएगी और अच्छा घोषणा पत्र तैयार करेंगे. -मोहम्मद अकबर, अध्यक्ष, कांग्रेस घोषणा पत्र समिति
घोषणापत्र को लेकर भाजपा ने बोला जोरदार हमला: भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने शनिवार को पत्रकार वार्ता ली. अनुराग सिंहदेव ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा एक महिला होते हुए भी कांग्रेस के पिछले घोषणा पत्र के पारिवारिक और सामाजिक जीवन से जुड़े सबसे अहम बिंदु शराबबंदी लागू करने की घोषणा के औचित्य को नकार रही हैं. कह रही हैं कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की जरूरत नहीं है. पिछले घोषणा पत्र के जनक उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने घोषणा पत्र पर अमल नहीं होने पर हाथ खड़े कर दिए हैं. लिहाजा इस बार जनता को झांसा देने का ठेका मोहम्मद अकबर को दिया गया है.
जब पिछली घोषणाएं 33 फीसदी से आगे नहीं बढ़ीं तो कांग्रेस को अब नया घोषणा पत्र बनाने की जरूरत क्या है? कांग्रेस अपने पिछले घोषणा पत्र को फिर से प्रस्तुत करे और जनता से माफी मांगे कि 5 साल में जन घोषणाएं दरकिनार कर केवल घपले, घोटाले, कमीशनबाजी, भ्रष्टाचार किया. -अनुराग सिंहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
हालांकि अभी न तो कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हो पाया है और न ही भाजपा का, लेकिन सियासी मैदान में इसे लेकर दोनों एक दूसरे को पटखनी देने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. भाजपा जहां घोषणापत्र के आधे से ज्यादा वादे पूरे न करने का आरोप कांग्रेस पर लगा रही है, वहीं कांग्रेस ने ज्यादातर वादे पूरे कर लेने का दावा किया है.