रायपुर: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बड़ी बैठक 1 अगस्त को राजधानी रायपुर में होने जा रही है. जिसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. चुनावों की तैयारी के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण बताई जा रही है. छत्तीसगढ़ में 23 साल में पहली बार यह बैठक होने जा रही है. जिसमें देशभर से 80 से ज्यादा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के दिग्गज नेता शामिल होंगे. जिसकी जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने दी.
बैठक में कौन कौन शामिल हो रहा: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व मोर्चा प्रभारी सीटी रवि, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य सहित मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, 35 संगठन राज्यों के मोर्चा प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं.
क्यों बैठक है खास:बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ ही महासंपर्क अभियान की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने की योजना पर बैठक में चर्चा होगी. मार्कण्डेय ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों के शासनकाल में अजा वर्ग के कल्याण की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनसे सामाजिक न्याय और राजनीतिक सहभागिता की दिशा में क्रांतिकारी पहल हुई है.
छत्तीसगढ़ व राजस्थान सरकार के खिलाफ बनेगी रणनीति: मार्कण्डेय ने कहा कि इसके अलावा छत्तीसगढ़ व राजस्थान में आदिवासियों, विशेषकर महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर दोनों प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनमत जागृत करने की योजना बनाई जाएगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य 31 जुलाई को रात 8 बजे राजधानी पहुंचेंगे. वही संतोष, रवि और सतीश 01 अगस्त की सुबह रायपुर आएंगे.