ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: भाजपा के 21 प्रत्याशियों को दिए गए चुनाव जीतने के टिप्स, भाजपा प्रदेश प्रभारी ने बंद कमरे में कही ये बात - रमन सिंह

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से तकरीबन 100 दिन पहले भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशियों की घोषणा कर राजनीति के जानकारों को हैरान किया. चुनाव में इन प्रत्याशियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से भाजपा इन्हें ट्रेनिंग देने में जुट गई है. मंगलवार को रायपुर में सभी 21 प्रत्याशियों को प्रचार का तौर तरीका समझाया गया.

Chhattisgarh Assembly Elections 2023
भाजपा के 21 प्रत्यशियो को दिए गए चुनाव जीतने के टिप्स
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2023, 11:14 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 12:41 AM IST

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने बंद कमरे में कही ये बात

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित 21 प्रत्याशियों की मंगलवार भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. इसमें प्रत्याशियों को चनाव को लेकर टिप्स दिए गए. बैठक में चुनाव लड़ने और आचार संहिता का पालन करने, जनता के बीच अपनी बात रखने के साथ ही भूपेश बघेल सरकार की विफलताओं को लेकर अपनी बातें जनता तक पहुंचाने का तौर तरीका बताया गया.

भाजपा की सीख- चुनाव के बाद भी बने रहें विनम्र: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी प्रत्याशियों को विनम्र बनने की सीख दी. ओम माथुर ने कहा कि, "अभी चुनाव के समय व उसके बाद भी अब आप सबको विनम्र रहना है. आपकी विनम्रता, व्यवहार कुशलता और अपने कार्य के प्रति कठोर समर्पण ही आपकी लोकप्रियता का मापदंड है. आप लोगों पर पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है, वह कभी न टूटे." माथुर ने कहा कि "एक बार फिर आपको एक बड़ा अवसर मिला है और इसका उपयोग करते हुए आप सब अपने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक पहुंचने की योजना बनाएं. ताकि हर वर्ग तक भाजपा के कार्यकर्ता सीधे तौर पर पहुंचे और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं से सीधे तौर पर जोड़ सकें."

Chhattisgarh Assembly Elections 2023
भाजपा के 21 प्रत्यशियो को दिए गए चुनाव जीतने के टिप्स

हम छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका में हैं. अत: प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कारगुजारियों, अराजकता, भ्रष्टाचार, घोटाले और वादाखिलाफी की लंबी फेहरिस्त हम सभी के पास है. उन सभी को जनता के समक्ष लेकर जाएं. भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों और वर्तमान कांग्रेस सरकार के साथ तुलनात्मक विवरण जनता के सामने रखें. -ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी, भाजपा

CM Bhupesh Baghel Visit Janjgir: साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम भूपेश, क्षेत्रवासियों को दी कई सौगातें
बेमेतरा हिंसा पर साहू समाज का हल्ला बोल, भुनेश्वर साहू के कातिलों को सजा देने की मांग
Chhattisgarh assembly elections: क्या छत्तीसगढ़ की राजनीति में किंग मेकर है साहू समाज, क्या कहते हैं जानकार ?

जनता करेगी आपका मूल्यांकन-अरुण साव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "आज उपस्थित प्रत्याशियों में से अधिकांश को तो यह पता भी नहीं रहा होगा कि वे प्रत्याशी बनाए जा रहे हैं. पार्टी ने एक कार्यकर्ता के रूप में आपका मूल्यांकन करके आपको यह अवसर दिया है. लगभग 100 दिन पहले आपका प्रत्याशी घोषित होना इतिहास में दर्ज हुआ है. जनता एक जनप्रतिनिधि के नाते आपके काम का मूल्यांकन करती है.

सभी प्रत्याशियों को यह सतत स्मरण रखना चाहिए कि हम सब सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ता हैं. भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पुरुषार्थ से भाजपा आज भारतीय लोकतंत्र की दशा व दिशा निर्धारित करने का पराक्रम प्रदर्शित कर रही है. -अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

पहली बार 100 दिन पहले भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है. अब भाजपा प्रत्याशियों को अपनी सोच में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए. प्रत्याशी घोषित होते ही आप अब जनता के हो गए हैं. आपका व्यवहार, बातचीत से लेकर आपका सम्पूर्ण कार्यकलाप भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहा है. पार्टी के साथ-साथ आपके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है. इसलिए सार्वजनिक जीवन में हमें हर कदम पर सतर्क रहते हुए पार्टी की विचारधारा और सांगठनिक पद्धति की मर्यादा के साथ-साथ जन-अपेक्षाओं की कसौटी पर भी खरा उतरना है. -रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा

बैठक में शामिल रहे ये भाजपाई: बैठक में प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नवीन ने भी चुनाव के लिहाज से तकनीकी बिंदुओं पर प्रत्याशियों का मार्गदर्शन किया. बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री (उत्तरप्रदेश) सिद्धार्थ नाथ सिंह, महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री विजय शर्मा व ओपी चौधरी समेत 21 प्रत्याशी उपस्थित रहे.

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने बंद कमरे में कही ये बात

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित 21 प्रत्याशियों की मंगलवार भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. इसमें प्रत्याशियों को चनाव को लेकर टिप्स दिए गए. बैठक में चुनाव लड़ने और आचार संहिता का पालन करने, जनता के बीच अपनी बात रखने के साथ ही भूपेश बघेल सरकार की विफलताओं को लेकर अपनी बातें जनता तक पहुंचाने का तौर तरीका बताया गया.

भाजपा की सीख- चुनाव के बाद भी बने रहें विनम्र: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी प्रत्याशियों को विनम्र बनने की सीख दी. ओम माथुर ने कहा कि, "अभी चुनाव के समय व उसके बाद भी अब आप सबको विनम्र रहना है. आपकी विनम्रता, व्यवहार कुशलता और अपने कार्य के प्रति कठोर समर्पण ही आपकी लोकप्रियता का मापदंड है. आप लोगों पर पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है, वह कभी न टूटे." माथुर ने कहा कि "एक बार फिर आपको एक बड़ा अवसर मिला है और इसका उपयोग करते हुए आप सब अपने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक पहुंचने की योजना बनाएं. ताकि हर वर्ग तक भाजपा के कार्यकर्ता सीधे तौर पर पहुंचे और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं से सीधे तौर पर जोड़ सकें."

Chhattisgarh Assembly Elections 2023
भाजपा के 21 प्रत्यशियो को दिए गए चुनाव जीतने के टिप्स

हम छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका में हैं. अत: प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कारगुजारियों, अराजकता, भ्रष्टाचार, घोटाले और वादाखिलाफी की लंबी फेहरिस्त हम सभी के पास है. उन सभी को जनता के समक्ष लेकर जाएं. भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों और वर्तमान कांग्रेस सरकार के साथ तुलनात्मक विवरण जनता के सामने रखें. -ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी, भाजपा

CM Bhupesh Baghel Visit Janjgir: साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम भूपेश, क्षेत्रवासियों को दी कई सौगातें
बेमेतरा हिंसा पर साहू समाज का हल्ला बोल, भुनेश्वर साहू के कातिलों को सजा देने की मांग
Chhattisgarh assembly elections: क्या छत्तीसगढ़ की राजनीति में किंग मेकर है साहू समाज, क्या कहते हैं जानकार ?

जनता करेगी आपका मूल्यांकन-अरुण साव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "आज उपस्थित प्रत्याशियों में से अधिकांश को तो यह पता भी नहीं रहा होगा कि वे प्रत्याशी बनाए जा रहे हैं. पार्टी ने एक कार्यकर्ता के रूप में आपका मूल्यांकन करके आपको यह अवसर दिया है. लगभग 100 दिन पहले आपका प्रत्याशी घोषित होना इतिहास में दर्ज हुआ है. जनता एक जनप्रतिनिधि के नाते आपके काम का मूल्यांकन करती है.

सभी प्रत्याशियों को यह सतत स्मरण रखना चाहिए कि हम सब सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ता हैं. भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पुरुषार्थ से भाजपा आज भारतीय लोकतंत्र की दशा व दिशा निर्धारित करने का पराक्रम प्रदर्शित कर रही है. -अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

पहली बार 100 दिन पहले भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है. अब भाजपा प्रत्याशियों को अपनी सोच में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए. प्रत्याशी घोषित होते ही आप अब जनता के हो गए हैं. आपका व्यवहार, बातचीत से लेकर आपका सम्पूर्ण कार्यकलाप भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहा है. पार्टी के साथ-साथ आपके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है. इसलिए सार्वजनिक जीवन में हमें हर कदम पर सतर्क रहते हुए पार्टी की विचारधारा और सांगठनिक पद्धति की मर्यादा के साथ-साथ जन-अपेक्षाओं की कसौटी पर भी खरा उतरना है. -रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा

बैठक में शामिल रहे ये भाजपाई: बैठक में प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नवीन ने भी चुनाव के लिहाज से तकनीकी बिंदुओं पर प्रत्याशियों का मार्गदर्शन किया. बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री (उत्तरप्रदेश) सिद्धार्थ नाथ सिंह, महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री विजय शर्मा व ओपी चौधरी समेत 21 प्रत्याशी उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 23, 2023, 12:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.