रायपुर/महासमुंद: पिछले दिनों महासमुंद जिले के छोरिया गांव में हाल ही में किसान कन्हैयालाल ने अपने खेत में सुसाइड कर लिया. किसान की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर रविवार को रायपुर के एकात्म परिसर में भाजपा ने प्रेस वार्ता की. भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रवक्ता संदीप शर्मा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू और मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने इसके लिए भूपेश बघेल सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.
परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग: भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने भूपेश बघेल सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. कहा दूसरे प्रदेश में जाकर किसानों को 5 लाख देने वाले भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के किसानों को देने के समय साप क्यों सूंघ जाता है. आपने यहां सिर्फ 20 हजार देने का दुस्साहस क्यों किया. इसके परिवार को भी आप 5 लाख दें. हम न्यायिक जांच के साथ ही परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हैं.
भूपेश बघेल की कुरीतियों के चलते आज छत्तीसगढ़ में फिर से एक किसान को आत्महत्या करना पड़ा. इसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाती है. किसान का फसल बर्बाद हो गया. लोन लेने की समस्या है. किसान को फसल बीमा का मुआवजा भी नहीं मिला और इसके कारण किसान को आत्महत्या करनी पड़ी. -संदीप शर्मा, भाजपा प्रवक्ता
किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिलने और लो वोल्टेज की समस्या के लिए प्रदेश की कांग्रेस जिम्मेदार है. यही वजह है कि किसान परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है. फसल बीमा वैसे तो केंद्र की योजना है लेकिन इसका क्रियान्वयन राज्य सरकार करती है. बीमा कंपनी के साथ राज्य सरकार का साजिशाना घालमेल है. इसीलिए बीमा कंपनी आनावारि रिपोर्ट बदल देती है, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है. -चुन्नी लाल साहू, भाजपा सांसद
भाजपा ने गठित की है 5 सदस्यीय जांच दल: किसान की आत्महत्या को लेकर बीजेपी ने 5 सदस्यीय जांच दल का भी गठन किया है. इसमें सांसद चुन्नी लाल साहू भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, महासमुंद जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रू कुमारी चौधरी शामिल हैं. जांच टीम ने रविवार को महासमुंद के छोरिया गांव में मृतक के ग्राम घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया गया. वहीं जांच दल ने घटना के जुड़े तथ्यों को भी जुटाया.
परिवार ने बताया-लो वोल्टेज के कारण फसल हुई बर्बाद: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि किसान के नाम पर एक निजी बैंक में 4.50 लाख रुपए का लोन और निजी स्तर पर 2.60 लाख कर्ज लेने के दस्तावेज मिले हैं. वहीं परिजनों ने लो वोल्टेज के कारण रवि फसल चौपट होने के वजह से ऋण नहीं चुका पाने की बात बताई. इन बातों का उल्लेख मृतक ने अपने सुसाइड नोट पर भी किया है.
सीएम बघेल ने दी 4 लाख की सहायता: महासमुंद के छोरिया गांव में मृतक किसान कन्हैया लाल सिन्हा के बेटे भागीरथी सिन्हा ने ग्रामीण बैंक का कर्ज माफ होने का जानकारी दी. साथ ही बताया कि उन लोगों ने राजीव गांधी न्याय योजना में धान बेचे हैं. प्रधानमंत्री आवास भी मिला है. प्रशासन ने 20 हजार रुपए दिए हैं. साथ ही विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री ने 4 लाख रुपए की सहायता दी है.
हालांकि इसके बाद भी भाजपा परिवार के सदस्य को सरकार नौकरी देने की मांग लगातार उठा रही है. अब देखना होगा कि चुनावी साल में सीएम बघेल किसानों की आत्माहत्या वाला मुद्दा छीनने के लिए कौन सा कदम उठाते हैं.