रायपुर: भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज होने वाली है. बैठक मुख्यमंत्री निवास में रखी गई जो सुबह 11 बजे शुरू होगी. संविदा कर्मियों के नियमितिकरण पर कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव को देखते हुए और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
संविदा कर्मियों को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा: जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे वैसे भूपेश सरकार कई घोषणाएं कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संविदाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
2 अगस्त को संविदाकर्मियों ने खत्म की थी हड़ताल: छत्तीसगढ़ में संविदाकर्मियों ने हाल ही में हड़ताल खत्म की है. सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश के 45 हजार अनियमित कर्मचारी 3 जुलाई से हड़ताल पर चले गए थे. भूपेश कैबिनेट के संविदा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की घोषणा के बाद भी वे नहीं माने और हड़ताल पर डटे रहे. लेकिन 2 अगस्त को कर्मचारी संघ ने हड़ताल स्थगित कर दी. इसके पीछे छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता के हित को ध्यान में रखने का हवाला दिया गया. इस दौरान कर्मचारी संघ ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे भी लगाए.
इससे पहले 12 जुलाई को भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें नया रायपुर के प्रभावित किसानों को खेती के लिए जमीन देने पर मुहर लगी थी. इसके अलावा उद्योग नीति में भी कई बदलाव किए गए थे.