रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए फिर एक बार गृह विभाग ने मंगलवार को पुलिस विभाग में फेरबदल किया है. प्रदेश के सात एडिशनल एसपी का तबादला किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर: एडिशनल एसपी लखन पटले को राजनादगांव से ट्रांसफर कर रायपुर शहर का नया एडिशनल एसपी बनाया गया है. रायपुर शहर के वर्तमान एएसपी अभिषेक माहेश्वरी का तबादला कर ग्रामीण एएसपी बिलासपुर किया गया है. एडिशनल एसपी (प्रोटोकॉल) पीतांबर पटेल को रायपुर एडिशनल एसपी क्राइम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अंबिकापुर के एएसपी विवेक शुक्ला का तबादला कर एडिशनल एसपी मोहला मानपुर बनाया गया है. एएसपी पुपलेश पात्रे को मोहला मानपुर से ट्रांसफर कर अंबिकापुर का नया एएसपी बनाया गया है.
दुर्ग और राजनांदगांव के एएसपी भी बदले गए: इसके साथ ही एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर को आईयूसीएडब्लू राजनांदगांव से ट्रांसफर कर एडिशनल एसपी कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बनाया गया है. एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा को ग्रामीण एडिशनल एसपी बिलासपुर से हटाकर एडिशनल एसपी राजनांदगांव बनाया गया है. वहीं एएसपी सोनिया घरडे को एडिशनल एसपी कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज से हटाकर एएसपी आईयूसीएडब्लू राजनादगांव का जिम्मा सौंपा गया है.
आगामी चुनाव के मद्देनजर आने वाले समय में प्रदेश में और भी ट्रांसफर होने की संभावना है. चुनावों के चलते ही पिछले कई माह से अलग अलग विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है.