रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होनी हैं. छत्तीसगढ़ में 5 नवंबर की शाम 5 बजे पहले चरण के लिए प्रचार थम जायेगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सभी दिग्गज नेता छत्तीसगड़ के कई जगहों पर चुनावी सभाओं में शामिल होंगे और अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
खड़गे अभनपुर और चंद्रपुर में करेंगे आमसभा: शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. आज दोपहर 12 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचेंगे. जहां से वे 12.10 पर हेलीकॉप्टर से अभनपुर के लिए रवाना होंगे. अभनपुर में खड़गे 12:40 को पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खड़गे चंद्रपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर करीब 3 बजे चंद्रपुर में खड़गे आमसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर आएंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
अमित शाह जारी करेंगे बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी कर सकती है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं. रायपुर के बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अमित शाह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं. इस दौरान अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अपना घोषणा पत्र लॉन्च करेगी.
सुकमा, सीतापुर और मनेंद्रगढ़ में गरजेंगे राजनाथ सिंह: आज बीजेपी के स्टार प्रचारक और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राजनाथ सिंह पहले चरण में होने वाले चुनाव के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद हेलीकॉप्टर से सुकमा के लिए रवाना होंगे. राजनाथ सिंह आज सुकमा, सीतापुर और मनेंद्रगढ़ में बीजेपी की आमसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे दिल्ली लौट आएंगे.
केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे धुआंधार प्रचार: आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. दोनों नेता छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर चुनावी सभा करेंगे. शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे के आसपास तीनों नेता रायपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद वे सीधे अकलतरा के लिए रवाना होंगे. अकलतरा में आप प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी के समर्थन में रोड शो करेंगे. अकलतरा से दोनों बिलासपुर पहुंचेंगे और रात वहीं रुकेंगे. अगले दिन शनिवार 4 नवंबर को भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल कवर्धा और मस्तूरी के लिए रवाना होंगे. इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के लिए रोड शो करेंगे. जिसके बाद दोनों दिल्ली के लिए रवाना होंगे.