ETV Bharat / state

Raipur News: रायपुर में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Raipur News: रायपुर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सूरमपल्ली साईं श्रीनिवास है. जिसने करीब 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की थी.

fraud in Raipur
रायपुर में ठगी
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 11:21 PM IST

रायपुर: रायपुर में नौकरी के नाम पर लगातार ठगी की वारदात हो रही है. एक बार फिर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है. इस वारदात के आरोपी सूरमपल्ली साईं श्रीनिवास को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. बालोद की रहने वाली पीड़िता के परिचितों को नौकरी लगाने का झांसा देकर उसने अपना शिकार बनाया. आरोपी ने पीड़िता से 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया. सूरमपल्ली ने अपने आपको मंत्रालय में अधिकारी होना बताया था. उसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी ने दो लोगों से की ठगी: सिविल लाइन पुलिस ने जानकारी दी कि" आरोपी ने दो लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया था. प्रमोद रंगदारी को चपरासी का नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए ठगे जबकि सीमा ठाकुर और बबीता ठाकुर से महिला बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने की बात की. उसके बाद उनसे 6 लाख रुपये की ठगी की. इस तरह उसने कुल दो लोगों को चूना लगाया."

Scrap Dealer Arrests: नाबालिग ने मंदिर का कलश चोरी कर कबाड़ी वाले को बेचा, कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार
Accused Of Stealing Bike Arrested: बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बेमेतरा से बाइक चुराकर रायपुर में बेचते थे
Bike Thief Arrested : डिलीवरी ब्वॉय से बना बाइक चोर, पुलिस ने चोरी की सात बाइक की बरामद

पीड़ित महिला डालेश्वरी कुरेटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जुलाई 2021 में पीड़ित महिला डालेश्वरी कि परिचित रंजीता ठाकुर और देवेंद्र भास्कर ने सूरमपल्ली साईं श्रीनिवास से मुलाकात कराई. फिर उसने पीड़िता को अपने आप को मंत्रालय में अधिकारी होना बताकर कहा की मैं आपके परिचित प्रमोद रंगदारी की नौकरी मंत्रालय महानदी भवन में चपरासी के पद पर लगवा दूंगा. इसके साथ ही पीड़िता के परिचित सीमा ठाकुर और बबीता ठाकुर को महिला बाल विकास में सुपरवाइजर पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया.- विनय सिंह, थाना प्रभारी, सिविल लाइन

जब पीड़ित ने आरोपी से पैसों की मांग की तो वह इधर उधर की बात करने लगा. उसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद कार्रवाई हुई है.

रायपुर: रायपुर में नौकरी के नाम पर लगातार ठगी की वारदात हो रही है. एक बार फिर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है. इस वारदात के आरोपी सूरमपल्ली साईं श्रीनिवास को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. बालोद की रहने वाली पीड़िता के परिचितों को नौकरी लगाने का झांसा देकर उसने अपना शिकार बनाया. आरोपी ने पीड़िता से 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया. सूरमपल्ली ने अपने आपको मंत्रालय में अधिकारी होना बताया था. उसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी ने दो लोगों से की ठगी: सिविल लाइन पुलिस ने जानकारी दी कि" आरोपी ने दो लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया था. प्रमोद रंगदारी को चपरासी का नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए ठगे जबकि सीमा ठाकुर और बबीता ठाकुर से महिला बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने की बात की. उसके बाद उनसे 6 लाख रुपये की ठगी की. इस तरह उसने कुल दो लोगों को चूना लगाया."

Scrap Dealer Arrests: नाबालिग ने मंदिर का कलश चोरी कर कबाड़ी वाले को बेचा, कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार
Accused Of Stealing Bike Arrested: बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बेमेतरा से बाइक चुराकर रायपुर में बेचते थे
Bike Thief Arrested : डिलीवरी ब्वॉय से बना बाइक चोर, पुलिस ने चोरी की सात बाइक की बरामद

पीड़ित महिला डालेश्वरी कुरेटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जुलाई 2021 में पीड़ित महिला डालेश्वरी कि परिचित रंजीता ठाकुर और देवेंद्र भास्कर ने सूरमपल्ली साईं श्रीनिवास से मुलाकात कराई. फिर उसने पीड़िता को अपने आप को मंत्रालय में अधिकारी होना बताकर कहा की मैं आपके परिचित प्रमोद रंगदारी की नौकरी मंत्रालय महानदी भवन में चपरासी के पद पर लगवा दूंगा. इसके साथ ही पीड़िता के परिचित सीमा ठाकुर और बबीता ठाकुर को महिला बाल विकास में सुपरवाइजर पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया.- विनय सिंह, थाना प्रभारी, सिविल लाइन

जब पीड़ित ने आरोपी से पैसों की मांग की तो वह इधर उधर की बात करने लगा. उसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद कार्रवाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.